साइबर क्राइम को लेकर जामताड़ा में दिल्‍ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानें कैसे पलक झपकते साफ कर देते थे

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन ठगी के बड़े गिरोह को मंगलवार को झारखंड के जामताड़ा से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों में मुख्य आरोपी गुलाम अंसारी और अल्ताफ भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से दो करोड़ रुपये की संपत्ति और 20 लाख रुपये की एसयूवी जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए ये जालसाज 9 राज्यों के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज 36 मामलों से जुड़े हैं। उन्होंने इन 36 मामलों में करीब 1.2 करोड़ रुपये की ठगी की। उन्होंने रोजाना 4-5 लोगों को ठगने की बात स्वीकार की है।

‘रॉकस्टार’ और ‘मास्टर जी’ हैं इस गैंग के मास्‍टरमाइंड

इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय ने कहा कि साइबर प्रहार पार्ट-2 में हमने साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट जामताड़ा बेल्ट को निशाना बनाया है। इसमें जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह, जमुई है। हमने बड़े पैमाने पर एक्शन लिया है। वहां से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जो फ्रॉड का बहुत बड़ा गैंग चला रहे थे। उन्होंने बैंक अधिकारियों तक को निशाना बनाया और कभी-कभी ई-शॉपिंग कंपनियों से ऑफर देने का दिखावा किया। उन्‍होंने बताया कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड हैं- अल्ताफ अंसारी उर्फ ‘रॉकस्टार’ और गुलाम अंसारी उर्फ ‘मास्टर जी’। अल्ताफ के पास बहुत सारे कॉलर हैं। वह किसी भी संभावित पुलिस गतिविधि पर नजर रखता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रायपुर जॉब: 2 सितम्बर को 158 पदों पर होगी भर्ती, यहां करे आवेदन

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर के तत्वाव धन में 2 सितम्बर गुरूवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र (काॅल मी सर्विस रायपुर) द्वारा 158 पदों […]

You May Like

You cannot copy content of this page