World
दुनिया की सबसे बड़ी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी “नासा” को भारत देगा दिशा, जानें कैसे?

भारतीय मूल के उद्योग विशेषज्ञ ए .सी चरानिया अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मुख्यालय में प्रशासक बिल नेल्सन के प्रधान सलाहकार के तौर पर सेवाएं देंगे। वह प्रौद्योगिकी नीतियों और कार्यक्रमों पर सलाह देंगे। नासा ने सोमवार को एक बयान में कहाकि अपनी स्थिति में ए सी चरानिया छह मिशन निदेशालयों में काम करेंगे।