जान जाए पर रफ्तार कम न होए ..नहीं थम रहा है पंडरिया में रफ्तार में चलने वाली गाड़ियों की गति
AP न्यूज पंडरिया
पंडरिया यह एक ऐसा नगर पंचायत है जो सबसे पुराना एवं सबसे ज्यादा चर्चित नगर पंचायत है। पंडरिया कई जिलों को जोड़ने वाली एक मुख्य मार्ग सड़क है, जोकि पंडरिया नगर पंचायत से गुजर कर विभिन्न राज्य एवं जिलों में आवागमन होती है ,तो स्वाभाविक बात है की विभिन्न प्रकार की वाहनों का इसी मुख्य मार्ग से पंडरिया से गुजर कर आवा-गमन होना होता है, पंडरिया गाँधी चौक में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है,लेकिन पंडरिया गांधी चौक मैं आने के बाद भी कुछ कुछ वाहन चालकों का रफ्तार बिल्कुल भी कम नहीं होता। बल्कि चौक पर आते ही और रफ्तार बढ़ा देते हैं, कुछ बस तो टाइमिंग के अनुसार चलते हैं तो गांधी चौक में आते ही थोड़े ही गति कम करते हैं फिर भी गति सामान्यतः से अधिक रहते हैं। जो आम जनता के लिए जान और माल की खतरा हमेशा बनी रहती है। लोगों को कहना है कि शासन को इस पर कार्रवाई करते हुए स्पीड वाहन चालको को समझाइश करें और अगर ऐसे में नहीं मानते तो उचित कार्यवाही कर उससे जुर्माना या अन्य तरीका से सजा देते हु सबक सिखाये जिससे किसी के घर के जलते दिए को ना बुझा सके।