ChhattisgarhRaipurखास-खबर
छत्तीसगढ़ में खुद भी ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज, जानिए पूरी खबर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हों, लेकिन संभव है कि कई मरीज खुद से भी स्वस्थ हो रहे हैं। दरअसल चिकित्सा विशेषज्ञ मरीजों की बढ़ती संख्या और किसी व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद कई बार पूरी तरह संपर्क में आए लोगों के पॉजिटिव न होने की वजह से यह कह रहे हैं।
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ लोगों में कोरोना होने के बाद बिना जांच और इलाज के ही एंटीबॉडी डेवलप हो रही है। इसमें एक बड़ी वजह यह भी है कि संक्रमित व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता मजबूर होने की वजह से कोरोना संक्रमण नुकसान नहीं पहुंचा पा रहा हो। चिकित्सकों ने बताया कि बिना लक्षण वाले मरीजों को साधारण दवा ही दी जाती है। इसके बाद अधिकतम 10 दिनों तक इलाज के बाद अस्पताल से बिना जांच के ही डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है। प्रदेश में लगभग 95 फीसद मरीज इस तरह के लक्षण वाले मिल रहे हैं। ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि बड़ी आबादी में फैल रहे कोरोना संक्रमण के सीधे दायरे में आने के बाद संक्रमित न होना यह दर्शाता है कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर है।
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होने से कोरोना को आसानी से मात दी जा सकती है। संभव है कि कई मामलों में संक्रमित के सीधे संपर्क में आने या कम लक्षण होने के बाद भी कोरोना शरीर में आकर नष्ट हो जाए और पता भी न चले। इसीलिए कहा जा रहा है कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में ध्यान दें, ताकि कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी शरीर लड़ सके।
– डॉ. सुभाष पांडेय, राज्य नोडल अधिकारी, कोरोना नियंत्रण अभियान