KMCC क्रिकेट क्लब कारीमाटी द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल में मुख्य अतिथि बने जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह


@Ap news कवर्धा : ग्राम करीमाटी में क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला जिसमें जोगीपुर और ग्राम करीमाटी की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें जिसमें ग्राम जोगीपुर ने फाइनल मुकाबले में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले सेमी फाइनल मुकाबलों में दोनों टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। समापन पर विजेता व उप विजेता को ट्राफी व नकद पुरस्कार सहित मेन ऑफद सीरीज, मेन ऑफ द मेच, बेस्ट बेस्टमेन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार भी दिया गया।
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने कहा कि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेना होता है।शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। जिससे युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। खेलों से प्रत्येक खिलाड़ी के मन में खेल भावना का विकास होता है। एक अच्छा खिलाड़ी एक अच्छा अनुशासक बनता है।
आज के फाइनल मैच के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ,विशिष्ट अतिथि तुलस कश्यप ,नंदलाल चंद्राकर , ग्राम कारीमाटी के सरपंच दिनेश धुर्वे, राम कुमार बंजारे ,गोवर्धन चंद्रवंशी पूर्व सरपंच दीपचंद चंद्रवंशी एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे।
