भारतीय किसान संघ स./लोहारा इकाई ने सुतियापाठ नहर विस्तार को लेकर 9वा बैठक आज ग्राम डोंगरिया नवापारा में किया

कवर्धा ,सहसपुर लोहरा :- किसान पंचायत बैठक – 09 वा ग्राम डोंगरिया (नवापारा)भारतीय किसान संघ लोहारा इकाई का सुतियापाठ नहर विस्तार का किसान पंचायत बैठक आज ग्राम डोंगरिया नवापारा पहुंचा।ग्राम डोंगरिया में बैठक व्यवस्था एवं संचालन ग्राम के सरपंच एवं भारतीय किसान संघ जैविक प्रमुख परस वर्मा के द्वारा किया गया।आज का बैठक लोहारा ब्लॉक में सुतियापाठ नहर विस्तार की तैयारियों की 9वा किसान पंचायत बैठक था।अब किसानो का भरोसा सभी राजनीतिक दलो और उनके नेता एवं प्रतिनिधियों से पूरी तरह से खत्म हो चुका है।अब किसान केवल अपने बलबूते नहर विस्तार के लिए कमर कस तैयार हो गए है। भारतीय किसान संघ के बैनर तले इस लड़ाई की शुरुवात ग्राम नवघटा से किया गया था।जिसे लगभग महीने भर से उपर हो गया।किसान अपनी मांग मनवाने अब तक सरकारी दफ्तरों के अलावा नेताओ और मंत्रियों के दफ्तर के चक्कर काटते थक चुके हैं।किसानों को हर प्रयास में निराशा हाथ लगी है।इसी कारण किसान अब आंदोलन करने विवश हो गए है।
गांव गांव में जनप्रतिनिधियों का प्रवेश बंद
ज्ञात हो कि भारतीय किसान संघ के द्वारा किसानों की सहमति से गांव गांव में जनप्रतिनिधियों का प्रवेश बंद का बैनर भी दुर्गाष्टमी के दिन से लगाया जा रहा है।इसके तहत अब तक 29 गांवो में ये बैनर लगाया जा चुका है। सुतियापाठ प्रस्तावित गांवो के अलावा भी 5 गांवो में ये बैनर लग चुका है जो कि आनेवाले समय में और ज्यादा बड़ने की पूरी संभावना है।किसान इसे लेकर काफी उत्साहित है और उनका ये कहना है जो नेता और दल किसानों को चुनावी लालीपॉप देकर वोट लेते रहे हैं उनके लिए ये अब सबक होगा।और मांग पूरी होने तक इन्हे गांव म प्रवेश नहीं करने देंगे।
किसान दीवाली के बाद करेंगे जिला मुख्यालय पैदल मार्च।
गांव गांव में बैनर लगने के बाद अब किसान बड़ा और महत्वपूर्ण लड़ाई की तैयारी शुरू करेंगे। आज ग्राम डोंगरिया के बैठक में सर्वसम्मति से एक महत्वपूर्ण फैसला किया गया जिसका घोषणा आज ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू के द्वारा किया गया।भारतीय किसान संघ के बैनर तले लोहारा ब्लॉक के किसान आनेवाले 19नवंबर को पैदल मार्च आंदोलन शुरू करेंगे।पैदल मार्च लोहारा तहसील से शुरू होकर जिला मुख्यालय पहुंचेगी। पैदल मार्च की अंदाजन संख्या 5 हजार से भी ज्यादा होगी।पैदल मार्च को सुतियापाठ प्रस्तावित गांवो के अलावा भी जिले भर से किसानों का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा।जिसकी सहमति पहले ही भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष दानेश्वर परिहार द्वारा दी जा चुकी है।पैदल मार्च में किसान अपने पूरे परिवार सहित शामिल होंगे जिसमें महिलाए,बच्चे और बुजुर्ग भी रहेंगे।पैदल मार्च में शामिल किसान अपना भोजन व्यवस्था स्वयं साथ लेकर चलेंगे।साथ में रास्ते में ग्रामीणों द्वारा पेयजल की आपूर्ति करायी जाएगी।
क्षेत्र में मौका परस्त राजनीति की गूंज।
भारतीय किसान संघ लगातार कई वर्षों से क्षेत्र में सुतियापाठ नहर विस्तार की मांग को शासन के समक्ष प्रमुखता से उठाता आ रहा है।और आज भी इसी मांग को पूरा करने प्रयासरत है।इसमें संशय नहीं सत्ता में कोई भी पार्टी रही हो संघ ने बिना कोई पक्षपात के किसानों की जायज मांग को लेकर सरकार से लड़ाई की है।और समय समय पर सरकारों द्वारा किसानों की मांग पूरी भी की है।जिसका ताजा उदाहरण पिछले 4 साल पहले ट्रैक्टर द्वारा चक्काजाम जिसमें प्रशासन ने खुद किसानों के बीच आकर 50 करोड़ का गन्ना बोनस किसानों को दिया था या ताजा उदाहरण पिछले वर्ष भारतीय किसान संघ द्वारा धान खरीदी के लिए किया गया सात दिन राष्ट्रीय और राज्य मार्ग में चक्का जाम कर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के किसानों का धान बिकवाया था।लोहारा ब्लॉक के किसानों द्वारा प्रशासन के उपर जो दबाव बनाया जा रहा है उसे देख कर क्षेत्र में मौकापरस्त राजनीतिज्ञ अपनी राजनीति चमकाने किसानों की हितैषी बन के सामने आ रहे है जिनमे कुछ लोग वो भी है जो चुनावी लाभ लेने पूर्व में आचार संहिता लगने के 4 घंटा पहले नहर विस्तार का भूमपूजन कराए थे।ये लोग आज किसानों द्वारा अपनी मेहनत से तैयार की जा रही आंदोलन में श्रेय लेने के लिए किसानों को सहयोग करने की बात कर रहे हैं।भारतीय किसान संघ की ओर से उनका सहर्ष स्वागत है और साथ साथ ये सवाल भी है कि ये किसान हितैषी अब तक कहां सोए थे।जनता अब समझदार हो चुकी है और आनेवाला समय इसका उचित जवाब सत्ता लोभी और किसानों को गुमराह करने वालों को जरूर देगी।
समापन और अगला बैठका
आज ग्राम डोंगरिया में कुल 17 गांवो के किसान, पंच,सरपंच एवं प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें कुल 125 किसान उपस्थित रहे है।प्रमुख उपस्थिति इस प्रकार रही।जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू,मंत्री विजय साहू, जग्गन्नाथ साहू, मूलचंद साहू, परस वर्मा, जयनारायण साहू, शिवकुमार वर्मा,योगेश साहू मुकेश ठाकुर, जीवराखन सिन्हा,पुरुषोत्तम शर्मा,प्रहलाद पटेल एवं अन्य किसान।
अगले बैठक जो कि शनिवार 31/10/2020 को ग्राम विरेंद्रनगर में होना है कि घोषणा के साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू ने बैठक का समापन किया।