बिलासपुर: आज शिक्षक दिवस पर ग्राम राजाकापा में किसान पंचयात संपन्न।
28 सितंबर के राजिम किसान महापंचायत को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
आज हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर का किसान पंचायत कार्यक्रम शिक्षक दिवस पर ग्राम राजाकापा (तखतपुर) में संपन्न हुआ।
बैठक में शिक्षकों के योगदान एवम् महत्ता को स्मरण किया गया। आज के किसान पंचायत में मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों किसान बिल से होने वाले नुकसान को वक्ताओं ने किसानों के समक्ष विस्तार से जानकारी दिए। दिल्ली में 10 माह से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आगामी 28 सितम्बर को शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर राजिम में आयोजित किसान महापंचायत को सफल बनाने की किसानों से अपील किए। वक्ताओं ने इस किसान आंदोलन को आजादी की दूसरी लड़ाई एवम् विश्व के अब तक के सबसे बड़ा आंदोलन बताया।
राजिम के किसान महापंचायत में दिल्ली किसान आंदोलन के नेता चौधरी राकेश टिकैत, डा दर्शन पाल सिंह, योगेन्द्र यादव, मेधा पाटकर, डा देवेंदर शर्मा (कृषि विशेषज्ञ) एवम् डा सुनीलम शामिल हो रहे है।
अंत में संकल्प पारित किया गया कि राजिम के किसान महापंचायत को सफल बनाया जाएगा और राजाकापा के पटवारी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या किए किसान को न्याय नहीं मिलने पर तहसील कार्यालय तखतपुर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
आज के किसान पंचायत में हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर के संयोजक श्याम मूरत कौशिक, उप संयोजक सालिक राम यादव, कोषाध्यक्ष अंबिका कौशिक, पूर्व सरपंच बिसाहू कश्यप, कांग्रेस नेता हेमन्त कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष द्विवेदी, बलदाऊ कौशिक सहित ग्राम राजाकापा के किसान राजू कैवर्ट, आर एल कश्यप, धनेश्वर कश्यप, रूपेश कश्यप, ओमप्रकाश धीरज, भागीरथी बंजारे,परमेश्वर, विनोद कश्यप, लव कश्यप, प्रहलाद, सुरित राम, मुकेश कैवर्ट, किशुन कैवर्ट, ओम प्रकाश यादव सीमांत यादव, संतोष कश्यप एवम् अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
श्याम मूरत कौशिक कौशिक
संयोजक हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर
9302311852