ChhattisgarhKabirdham
किसान महापंचायत होगा मई के प्रथम सप्ताह में, जलेश्वर धाम मे मंत्री अकबर व टी. एस. सिंहदेव का करेंगे सम्मान

किसान महापंचायत होगा मई के प्रथम सप्ताह में, जलेश्वर धाम मे मंत्री अकबर व टी. एस. सिंहदेव का करेंगे सम्मान
पंडरिया:-बेमेतरा जिले मे हुये घटना से स्थगित किसान महापंचायत अब मई के प्रथम सप्ताह मे जलेश्वर धाम डोंगरिया कला मे होगा।
इस कार्यक्रम को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पंडरिया जनपद के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी ने वन,पर्यावरण तथा आवास व परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं स्वाशथ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव से मुलाक़ात कर आयोजन के सम्बन्ध मे चर्चा कर निर्णय लिये।
किसान महापंचायत कार्यक्रम के आयोजक व सयोंजक श्री तिवारी ने बताया कि वे 22 अप्रेल को पंडरिया मे अपने साथियों व कांग्रेस जनों के साथ बैठ कर कार्यक्रम की रुपरेखा तय करेंगे।