World
King Charles: किंग चार्ल्स… शाही परिवार के काले इतिहास से जुड़ा है यह नाम, जानिए उस दौर की कहानी, जब ब्रिटेन से राजशाही खत्म को गई थी

King Charles: किंग चार्ल्स 70 साल के बाद ब्रिटेन की गद्दी पर बैठ गए हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में पिछले गुरुवार को निधन हो गया। किंग चार्ल्स III का औपचारिक राज्याभिषेक शनिवार को संपन्न हुआ।