1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर, खिलेश्वर ने किया रक्तदान

कुई-कुकदुर – 01 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष खिलेश्वर कृषे ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रक्तदान किया,। खिलेश्वर 2019 से विगत 5 वषों से लगातार राष्ट्रीय सेवा योजना में बढ़ चढ़ कर निरंतर सेवा करता रहा है। साथ ही कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेता रहा है, और स्वच्छता के प्रति जागरूक करता रहा है। और अपना व्यक्तिगत विकास के साथ ही समाज सेवा में अपना सहभागिता दें रहा है। खिलेश्वर के इस समाज सेवा कल्याण में निरंतर सेवा देने पर सी एम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल. चंद्राकर, डॉ. के. के. शुक्ला. डॉ. कमलेश जैन, डॉ. रामकुमार पंडा, एवं वरिष्ठ स्वयं सेवक दलनायक मोहम्मद बाकर, दलनायिका अलिशा अंसारी, अंकिता मरावी, एवं दीपक कुमार साहू, यतींद्र कश्यप, दीपक साहू, रागिनी, स्मृति सिंह, चंचल घृतलहरे, रितू धुव्र, दीपमाला धुव्र, जानवी पटेल, और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिंह, व महाविद्यालय के चेयरमैन प. संजय दूबे ने इस समाज सेवा कार्य में शुभकामनाएं दिये।
