ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

खैरागढ़― टेंडर प्रक्रिया को लेकर ठेकेदारों ने जताया पालिका प्रशासन का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

▪️खैरागढ़― टेंडर प्रक्रिया को लेकर ठेकेदारों ने जताया पालिका प्रशासन का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इधर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के ठेकेदारों के पक्ष में उतरनें से बढ़ी गुटबाजी, कांग्रेस ने जताया एतराज।

खैरागढ़:-नगरपालिका में टेंडर प्रक्रिया को लेकर राजनिति गरमा गई है। चुनाव पूर्व पालिका नें शहर के विभिन्न वार्डो में ढाई करोड़ रू से अधिक के निर्माण कार्यों का टेंडर जारी किया था । चुनाव प्रक्रिया के चलतें इसमें देरी हुई थी। शुक्रवार को इन टेंडरों के लिए। ठेकेदारों द्वारा आवेदन दिए जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन आधा दर्जन से अधिक ठेकेदार पालिका कार्यालय में टेंडर आवेदन नहीं लिए जानें को लेकर एकत्रित हो गए । ठेकेदारों के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ भी सामनें आ गए । इससे नगरपालिका में चुनाव के बाद कांग्रेस की जीत और कांग्रेस की गुटबाजी भी चरम पर आ गई। हालांकि आवेदन नहीं लेने की शिकायत की सुनवाई नहीं होने के बाद ठेकेदार एसडीएम कार्यालय पहुँचें और परेशानी बतातें एसडीएम को ज्ञापन भी सौंप आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की। इधर पालिका प्रशासन ने नगरपालिका कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को कार्यालय में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित करतें कार्यालय को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया पूरी कराई ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थिति से गरमाई राजनीति….

टेंडर प्रक्रिया में आवेदन नही देने की शिकायत के पहले शहर के कई ठेकेदार अधिकारियों से विरोध जतानें पालिका कार्यालय के सामनें उपस्थित हुए थें । उनका आरोप था कि पालिका प्रशासन जानबूझकर टेंडर आवेदन नहीं ले रहा है ताकि स्थानीय ठेकेदारों को समय पर निर्माण कार्य न मिल पाए। इसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ भी ठेकेदारों के साथ विरोध जतानें शामिल हो गए । जिसके बाद मामला गरमा गया । बताया गया कि ठेकेदारों का साथ देनें सभी भाजपाई पार्षद पालिका कार्यालय पहुँचें थें । जहाँ बात नहीं बनने पर ठेकेदारों ने एसडीएम लवकेश ध्रुव के पास जाकर इसकी विधिवत शिकायत करतें टेडर के लिए आवेदन नहीं देने को नियम विपरीत बतातें पालिका प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया । भाजपा पार्षद भी इस दौरान मौजूद रहे और ठेकेदारों का साथ दिया । हालक एसडीएम कार्यालय में शहर कांग्रेस अध्यक्ष नहीं पहुंचे। लेकिन उनकी गुटबाजी और पालिका के खिलाफ ही ठेकेदारों को साथ देने के चलते कांग्रेस का दूसरा गुट विरोध में आ गया। इस दौरान कुछ कांग्रेसी और एल्डरमैन भी पालिका कार्यालय पहुँचें थें लेकिन भाजपाईयों की उपस्थिति के बाद वे सब एक एक कर वहाँ से खिसक गए। शहर अध्यक्ष के इस तरह से ठेकेदारों का साथ देने के बाद मामला गरम हो गया है। बताया गया कि मामले में कांग्रेस के पार्षद भी सामने आने वाले थे। लेकिन स्थिति को भांपतें सभी कांग्रेस पार्षद एकजुट हो गए और इस मामले से पूरी तरह दूरी बना ली।

विधानसभा चुनाव के पहले शहर में कई निर्माण कार्यों की शुरूआत
विधानसभा उपचुनाव के पूर्व ही शहर में ढाई करोड़ रू से अधिक के निर्माण कार्य शुरू होनें है । इससे पहले भी पांच करोड़ के निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। ठे केदारों द्वारा आवेदन नही लिए जानें की शिकायत वाले इस टेंडर प्रक्रिया में 14 जनवरी तक टेंडर के लिए आवेदन किया जाना था। आवेदन के आधार पर निविदा प्रपत्र जारी करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, निविदा जमा करने और खोलने की अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष का इस तरह से भाजपा वालों के साथ मिलकर पालिका का विरोध करना न्यायोचित नहीं है । टेंडर के लिए पालिका प्रशासन अधिकृत कार्यवाही करेगा। इस तरह के विरोध को ऊपर संगठन में रखेंगें । गुटबाजी नहीं होने देंगें
अब्दुल रज्जाक खान उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद खैरागढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page