स्लग – साल्हेवारा बांध का पार फुटा कलेक्टर गोपाल वर्मा पहुंचे प्रभावितों से मिलने।
बांध का मौका मुआयना पहुंचे एस डी एम तहसीलदार के साथ ।
झोरी पारा के करीब पचास मकान ढहा खाने पीने का समान सहित बह गया।
गाय बैलों की दब जाने से हुई मौत पानी का बहाव रुद्र रूप से थर्राया झोरी पारा।
खैरागढ़/ वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा का एकलौता बांध के फुट जाने से झोरी पारा में अफरा तफरी मच गया।करीब ढाई बजे के करीब अचानक बांध का पार फुटा जिससे झोरी पारा के पचास मकान ढह गया।
सिंचाई विभाग से कर्मचारी अधिकारी सुबह से पानी का उलट बनाने में जेसीबी मशीन से खुदाई किया जा रहा था। लेकिन बांध ऊपर नरेगा से बने 3 तालाबों के फुट जाने से साल्हेवारा का बांध पानी को सम्हाल नही पाया रात भर की बारिश से पानी का बहाव पार को दबा कर अंदर से फोड़ डाला। देखते-देखते हाहाकार मच गया साल्हेवारा रेस्ट हाउस से बस स्टैंड का रोड नदी में तब्दील हो गया था। तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
उधर झोरी पारा का मोहल्ला पांच छः: फीट पानी से लबालब भर गया जिससे लोग कुछ समझ पाते घर का सारा समान बह गया यहां तक खाने पीने की सामाग्री पहने ओढ़ने के कपड़े मोटरसाइकिल ड्रम डिब्बे बर्तन सभी रौद्र रूप पानी की आगोश में समा गया।
कलेक्टर महोदय को तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सुचना दिया कलेक्टर महोदय बिना देर किये एस डी एम तहसीलदार एस पी एस डी ओ पी सहित रेस्क्यू टीम के साथ एक घंटे में पहुंच गये ।सबसे पहले बांध का मुआयना करने गये वापस प्रभावितों परिवारों से घर घर जाकर सारा मंजर को देखा एवं सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मुवावजा का प्रकरण तैयार करे सभी परिवारों को साल्हेवारा मंगल भवन में ठहराया गया है उनके खाने पीने एवं सोने की ब्यवस्था एवं आपदा से पीड़ित रोगीयों का इलाज सहित कंबल गददे का ब्यवस्था रात्रि आठ बजे तक कलेक्टर महोदय एवं विधायक यशोदा निलांबर वर्मा एस डी एम , तहसील दार पटवारी साल्हेवारा पुलिस से मुस्तैदी से राहत पहुंचाने में लगे रहे ।
सभी प्रभावितों को राहत राशि एवं मुवावजे की प्रकरण पंजीबद्ध कार्यवाही करने दिशा निर्देश एस डी एम तहसीलदार को दिया गया है बहुत जल्द सभी प्रभावितों को मकान राशन जो क्षति हुई है उनकी संपुर्ण मुवावजा दिलाई जाने का प्रयास किया गया है। कलेक्टर महोदय एवं एस पी अंकिता शर्मा विधायक यशोदा निलांबर वर्मा की तत्परता से सभी प्रभावितों को मदद मिली जिससे प्रभावित लोगों ने सभी अधिकारियों का अभार ब्यक्त किये हैं जो उजड़ती दुनिया को पलभर में नई जिंदगी देने का काम किया है ।