जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस ने की कार्यवाही।

जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस ने की कार्यवाही।

AP न्यूज
जुआ सट्टा खिलाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
करीबन 25 हजार का सट्टा पट्टी एवं 1100/- नगदी रकम एवं 01 नग मोबाईल को किया गया जप्त।
सट्टा के खाईवाल लालू गुप्ता के विरुद्ध धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.02.2023 को थाना खैरागढ़ पुलिस की द्वारा टीम गठित कर राजफेमिली रूख्खड़ स्वामी मंदिर पास के खैरागढ़ में अवैध रूप से सट््टा पट््टी लिखकर लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोयों को (1).मिलीन्द सिंह पिता स्व0 हरिशरण सिंह उम्र 56 वर्ष साकिन वार्ड नं. 04 राजफेमिली खैरागढ़, के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी कुल 1100/- रूपये एवम 1नग मोबाइल जप्त कर ओरोपी को गिरफ्तार किया गया।
तथा आरोपी मिलीन्द सिंह का कथन लिया गया अपने कथन में लालु गुप्ता पिता विजय गुप्ता निवासी तुरकारीपारा खैरागढ़ के कहने पर ही सट्टा पट्टी लिखना व उन्ही को सट्टा पट्टी देना बताया। सट्टा पट्टी मोबाईल के माध्यम से व्हाट्सअप से भेजता था बाद डिलिट कर देना बताया जिससे आरोपियों मिलिंद सिंह एवम लालू गुप्ता के विरूद्ध धारा 4 (क) सट््टा एक्ट/ धारा 109 भादवि के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया। सट्टा खाईवालो ने लोगो को सट्टा खेलने का नया तरिका एजेंटो के माध्यम से सट्टा नंबर मोबाईल से लेकर तत्काल अपने व्हाटसअप मे मगवाने बाद अपने मोबाईल से डिलिट कर देते थे ।
जिससे सटोरियो पुलिस से असानी से बच निकलते थे आखिरकार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) मार्गदर्शन में नये तरिके से सट्टा खिलाने के सिस्टम को तोडते हुए सटोरियो को पकड़ा गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 प्रकाश सोनी, प्र0आर0 439 रतिराम साहू, प्र0 आर0 492 गिरीश निषाद आर0 संजय कौशिक अहम भूमिका रही।

