Chhattisgarh

खैरागढ़: नए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण, अधिकारियों की ली बैठक, बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

शासन की योजनाएं हमारी प्राथमिकता होगी, बेहतर प्रदर्शन के साथ नवाचार पर ध्यान दें-गोपाल वर्मा, कलेक्टर

कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा कि – जिला प्रशासन और मीडिया के सहयोग से करेंगे जिला का विकास”

जिला केसीजी के द्वितीय कलेक्टर के रूप में श्री गोपाल वर्मा ने संभाला कार्यभार

नये कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा है 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

खैरागढ़।नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज दिनाँक 03 मई 2023 को जिला कार्यालय खैरागढ़ में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण किया। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश 25 अप्रैल को जारी किया गया था। जिसमे जिला के पूर्व कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर का स्थानांतरण संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर में किया गया है।

गोपाल वर्मा है 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी
केसीजी के नये कलेक्टर गोपाल वर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी है। वर्मा पूर्व पदस्थापना मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलौदा बाजार-भाठापारा से नवीन पदस्थापना कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला गठन दिनाँक 01 सितम्बर 2022 से पदस्थ प्रथम कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के स्थानांतरण के बाद गोपाल वर्मा जिला के द्वितीय कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

नये कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कार्यालय में सर्व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। जिला के प्रथम बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाएं हमारी प्राथमिकता होगी, बेहतर प्रदर्शन के साथ नवाचार पर ध्यान दें। प्रति मंगलवार 11 बजे समय सीमा की बैठक होगी और 01 बजे से नागरिकों की समस्या समाधान हेतु जन चौपाल लेंगे।

कलेक्टर ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा – जिला प्रशासन और मीडिया के सहयोग से करेंगे जिला का विकास”
कलेक्टर श्रो गोपाल वर्मा ने कार्यभार ग्रहण के प्रथम दिवस जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के समस्त प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बैठक बुलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रेस के द्वारा पूछे जाने पर कलेक्टर ने कार्यों की प्राथमिकता में ग्रामीण विकास, सिंचाई के स्थायी साधन निर्माण, स्मार्ट विलेज तैयार करना, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं शिक्षा की व्यवस्था और वृहद वृक्षारोपण कार्य को बताया। प्रशासन और मीडिया के बीच संवाद की बात कही। जिला के दौरान जिला के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिकमीडिया के लोग उपस्थित हुए।

कलेक्टर बैठक में जिला स्तर के अधिकारी हुए उपस्थित
बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, जिला पंचायत राजनादगांव के अतिरिक्त सी ई ओ और नोडल दिलीप कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गण्डई-छुईखदान रेणुका रात्रे, तहसीलदार खैरागढ़ नेहा विश्कर्मा, छुईखदान नेहा ध्रुव, गंडई अमरदीप अंचल, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी के.व्ही राव, जनपद सीईओ खैरागढ़ चित्रदत्त दुबे, छुईखदान जेएस राजपूत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खैरागढ़ सूरज सिदार, नगर पंचायत गंडई कुलदीप झा, सहायक परियोजना अधिकारी प्रकाश तारम, जनसम्पर्क सहायक संचालक सुनील त्रिपाठी और प्रभारी डॉ. मक़सूद सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page