खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला (यादव) कोसरिया समाज के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ईश्वर यादव एवं जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में खैरागढ़ विधायक यशोदा निलांबर वर्मा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पिता नंद कुमार बघेल जी बने साक्षी।
खैरागढ़/ राजनांदगांव जिला से पृथक खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला बनने के बाद कोसरिया यादव समाज ने समाज के एकता अखंडता संप्रभुता समाजिक समरसता बनाये रखने संगठनात्मक दृष्टि कोण के चलते प्रदेश कोसरिया यादव समाज के नेतृत्व में ईश्वर यादव सरपंच पति मानपुर पहाड़ी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित चुन लिए थे ।जिसकी कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह छुईखदान मंगल भवन टिकरी पारा में भव्य समारोह आयोजित कर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखें थे।
जिसमें खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक यशोदा निलांबर वर्मा जी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की पिता नंदकुमार कुमार बघेल शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनें ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की पिता नंदकुमार बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा यादव समाज एक मेहनत कश समाज है जो गाय भैंस चरवाहे के रुप में भी जाना जाता है ।यादव समाज आपस में लड़ाई-झगड़े ना करें तों यादव कोसरिया समाज में नई क्रान्ति आयेगी।समाज प्रदेश में भी प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हो सकता है।यादव समाज छत्तीसगढ़ महतारी का एक बड़ा हिस्सा है हरेली दिवाली जैसे पर्वो पर इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार चाहती है यादव समाज को ज्यादा से ज्यादा टिकिट देकर
विधायक भी बना सकती है ।
यशोदा निलांबर वर्मा जी ने कही की छत्तीसगढ़ माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार आने के बाद गाय गौठान के लिए विशेष कार्य किया है पुरे छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी की जा रही जिसे भाजपा मजाक समझ हंसते थे लेकिन आज यादव समाज के लोग गोबर बेंचकर जमीन गाड़ी ट्रेक्टर भी खरीद रहे हैं गौ मूत्र की खरीदी 4 रुपये लीटर से खरीदा जा रहा है ।यादव समाज के लोग बहुत मेहनती होते हैं सरकार चरवाहों का नौकरी दे रही है । मेरी यादव समाज से प्रांगण संबंध रही हैं ।जब पहले बार मैं ससुराल आयी तो यादव समाज के लोग मुझे सरपंच बनाने में मुख्य भूमिका निभाये ,जनपद पंचायत चुनाव लड़ी उसमें भी मुझे यादव समाज का भरपुर सहयोग मिली जिला पंचायत सदस्य की चुनाव में भी मुझे विजयी बनाये विधायक चुनाव में भी मुझे जिताकर विधानसभा में भेजे मैं यादव समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं ।ऐसी ही एकता अखंडता बनाकर संगठन को मजबूत बनाये रखें । यादव समाज के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ईश्वर यादव ने समाज के लिये सामुदायिक भवन का मांग रखा जिसे यशोदा निलांबर वर्मा जी ने बहुत कम समय होने के कारण जनवरी में 10 लाख रुपये देकर बड़ा भवन बनाने का आश्वासन दी है ।
शपथ ग्रहण समारोह में स्वजातीय बंधुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया राऊत नांचा,एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत वंदन किये शपथग्रहण समारोह में जिला यादव कोसरिया समाज प्रदेश अध्यक्ष राधे लाल यादव प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष मन्ना यादव नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ईश्वर यादव ,छुईखदान नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति पार्तिका संजय महोबिया, उमाशंकर महोबिया उपाध्यक्ष नगर पंचायत,राजेश यादव संगठन मंत्री,चंन्द्रहास यादव अध्यक्ष बालोद,विनोद यादव जिला अध्यक्ष महासमुंद,कमलेश यादव प्रदेश सचिव, रविन्द्र यादव प्रदेश सचिव, चन्द्रभूषण यदु, मोतीलाल जंघेल, गजेन्द्र ठाकरे, सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।