खैरागढ़ : कलेक्टर ने लिया जन चौपाल, निराकरण हेतु दिए निर्देश

सभी सम्बंधित विभाग प्राप्त प्रकरण का शीघ्र निराकरण करें- गोपाल वर्मा
जन चौपाल में आये कुल 11 आवेदन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना हेतु 2 और अन्य विभाग को मिले 1-1

खैरागढ़।खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मंगलवार को जिला कार्यालय में लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु जन चौपाल का आयोजन किया। जन चौपाल में कुल 11 आवेदन आये, सर्वाधिक दो आवेदन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से और अन्य विभागों से एक-एक आवेदन प्राप्त हुए है।
“सभी सम्बंधित विभाग प्राप्त प्रकरण का शीघ्र निराकरण करें”-गोपाल वर्मा
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जन चौपाल में आये लोगों के आवदेन लिए, समस्याएं और मांग सुनकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सम्बंधित विभाग प्राप्त प्रकरण का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि एक ही आवेदन के लिए लोगों को बार-बार आने की आवश्यकता न पड़े। आज कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 02 आवेदन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, 01 आवेदन स्वास्थ्य विभाग, 01 आवेदन नगर-पालिका परिषद गण्डई, 01 आवेदन आदिम जाति कल्याण विभाग, 01 आवेदन विद्युत विभाग, 01 आवेदन तहसील कार्यालय छुईखदान, 01आवेदन तहसील कार्यालय खैरागढ, 01आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान से संबंधित प्राप्त हुए।

जन चौपाल में आये कुल 11 आवेदन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना हेतु 2 और अन्य विभाग को मिले 1-1
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कलेक्टर जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क, खसरा, बंटवारा, नामांतरण फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।

