खैरागढ़: मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा ने किया ध्वजारोहण और ली परेड की सलामी।

VIKASH SONI

खैरागढ़: मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा ने किया ध्वजारोहण और ली परेड की सलामी

“राज्य सरकार भरोसे की है, जो कहती है, वो करती है”- विधायक संगीता सिन्हा

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ने किया सन्देश वाचन और पुरस्कार वितरण

मुख्य अतिथि ने किया परेड का निरीक्षण, उड़ाये कबूतर और गुब्बारे

समारोह में कलेक्टर गोपाल वर्मा और एस.पी. अंकिता शर्मा ने किया अगुवाई

खैरागढ़, 15 अगस्त 2023/ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज राजा फतेह सिंह खेल मैदान खैरागढ़ में फहराया गया । इस दौरान स्थानीय विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा और एस.पी. अंकिता शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

“राज्य सरकार भरोसे की है, जो कहती है, वो करती है”- विधायक संगीता सिन्हा
नवगठित जिला के प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा ने प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य सरकार भरोसे की है, जो कहती है, वो करती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करते हुए मंच से कहा कि छत्तीसगढ़िया की सबसे बड़ी पइचान उसका अपनी माटी के प्रति प्यार, श्रद्धा, स्वाभिमान और अभिमान है । अपनी साझा संस्कृति को बचाने के लिए हमने हरेली, तीजा-पोरा, माता कर्मा जयंती, छेरछेरा पुन्नी, विश्व आदिवासी दिवस जैसे अवसरों पर अवकाश की घोषणा की । भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास भारतवासियों की एकता की स्याही से लिखा गया है। देश में जाति-धर्म-सम्प्रदाय-संस्कृति आदि विविधताओं के बावजूद भारतवासियों में साथ रहने और साथ मिलकर चुनौतियों का सामना करने की अद्भुत क्षमता रही है। सर्वधर्म-समभाव वाली हमारी एकजूटता के कारण भारत की एकता और अखण्डता भजबूत बनी रही।

मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा ने किया सन्देश वाचन और पुरस्कार वितरण
माननीय मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करते हुए आगे कहा कि न्याय योजनाएं के माध्यम से भी छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहायी गई। सरकार द्वारा किसानों के उन्नति, जीवन में अमूल-चूल परिवर्तन हेतु 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी निर्णय लिया गया । नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के माध्यम से भी ग्रामीण जन जीवन में परिवर्तन हुए है। शासकीय स्वामी आत्मापनंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत 377 अंग्रेजी माध्यम तथा 349 हिन्दी माध्यम विद्यालय संचालित शालाओं 4 लाख 21 हजार बच्चे पढ़ाई कर रहे है। ’’मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’’ से 2हजार 133करोड़ रूपये की लागत से 29हजार से अधिक शालाओं में समुचित कार्य कराए जाएंगे। स्वस्थ छत्तीसगढ़ मुख्य प्राथमिकता होने के कारण डा्ॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से व्यापक राहत पहुंचाई गई । मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के जरिए 25लाख रूपए तक उपचार की निःशुल्क सुविधा दी गई । बिजली हाफ योजना के माध्यम से लगभग 3 हजार 9 सौ करोड़ रूपए की छूट दी जा चूकी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों, अधिकारियों और पुलिस को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि ने किया परेड का निरीक्षण, उड़ाये कबूतर और गुब्बारे
मुख्य अतिथि विधायक संजारी बालोद संगीता सिन्हा ने कलेक्टर गोपाल वर्मा और एस.पी. अंकिता शर्मा की उपस्थिति में सशस्त्र बलों, नगर सैनिकों, एनसीसी, स्काउट दल का निरीक्षण किया एवं परेड द्वारा सलामी ली । उन्होंने मंच से शांति के प्रतीक कबूतर और पर्व का प्रतीक गुब्बारे उड़ाये। स्कूल और विश्विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। अतिथियों और दर्शकों ने प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। समारोह में शहीद स्व. निकेश यादव के परिवार के सदस्यों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों का मंच पर सम्मान किया। दिव्यांगजनों को ट्राई साइकल वितरित किया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांश राशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनयशरण सिंह, करुणा सिंह और गंगा प्रसाद ने किया।

उपस्थित हुए जनप्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारी और दर्शक
समारोह के अंत में अपर कलेक्टर डी.एस. राजपूत के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आभार प्रदान कर, मुख्य अतिथि की अनुमति से कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री मोक्षदा चंद्राकर और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश खैरागढ़ सी.के. कश्यप उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर पालिका खैरागढ़ अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, जनपद खैरागढ़ अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, छुईखदान नीना विनोद ताम्रकार, मंडी अध्यक्ष दशमत उत्तम जंघेल, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, घम्मन साहू, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, उपाध्य मुरली वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी भीखम छाजेड़, नीलाम्बर वर्मा, आकाशदीप सिंह, मनराखन देवांगन, मीरा गुलाब चोपड़ा, विनोद ताम्रकार, उत्तम जंघेल, प्रकाश मंडावी, रामाधार रजक, विनय देवांगन, विंकेश गुप्ता, अनुराग तुरे, समन्वयक युवा मितान मयूरी सिंह, हरजीत सिंह, यतेंद्रजीत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षद और नागरिक उपस्थित थे। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीओपी लालचंद मोहले, थानेदार राजेश देवदास, नोडल दिलीप कुर्रे, कार्यपालन यंत्री ललित तिर्की, डॉ. के. व्ही. राव, भुनेश्वर चेलक, राजकुमार सोलंकी, रविन्द्र मेहरा, रघुराज सिंह, टी. ए. खान, आलोक शर्मा, सुनील त्रिपाठी, प्रीति लारोकर, डॉ. मक़सूद, संजय जागृत, संजय देवांगन सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया के लोग और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खैरागढ़ : स्वतंत्रता दिवस के 77वें मौके पर जिला पंचायत के सहकारिता उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू ध्वजारोहण और समारोह में विभिन्न जगह शामिल हुए.

खैरागढ़ : स्वतंत्रता दिवस के 77वें मौके पर जिला पंचायत के सहकारिता उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू ध्वजारोहण और समारोह में विभिन्न जगह शामिल हुए. जिला पंचायत के अपने वार्ड मुख्यालय मुढ़ीपार, ग्राम पंचायत झीकादाह में पंचायत-स्कूल के ध्वजारोहण, ग्राम पंचायत जुरलाकला के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए. […]

You May Like

You cannot copy content of this page