खैरागढ़ :- बकरकट्टा पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर निकाली साइकिल रैली लोगो को जागरूक करने का किया प्रयास।

बकरकट्टा पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर निकाली साइकिल रैली लोगो को जागरूक करने का किया प्रयास।


खैरागढ़ बकरकट्टा : – पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के दिशानिर्देशन मे एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस के अवसर पर थाना बकरकट्टा पुलिस द्वारा सायकल रैली निकाल कर पुरे ग्राम का भ्रमण किया गया। साइकिल रैली भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी एवं स्टाप के द्वारा लोगो को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करनें का दिशा निर्देश दिया गया एव सभी मो0सा0 चालाने वालों को हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का समझाईश देकर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया। तथा वाहन में नंबर नियमानुसार लिखने ,वाहन में प्रेशर हार्न का उपयोग न करे, बिना लाइसेंस, बिना बीमा वाहन नही चलाने के संबंध में तथा नाबालिकों को वाहन चालन हेतु नहीं देने गुजारिश किया गया।
उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह एवम् ग्राम बकरकट्टा के गण मान्य नागरिक , पीएचसी साल्हे वारा के नेत्र सहायक अधिकारी नरेंद्र कुमार निषाद एवम् मेडीकल स्टाफ उपस्थित रहे।