खैरागढ़ : 5 साल राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे के खाते में विकास के नाम पर सिर्फ शून्यता है -विप्लव साहू



केंद्र में सरकार होने के कारण जनता को उनसे बहुत कुछ उम्मीदें थी लेकिन उन्हें आंशिक भी आरम्भ करने में सांसद पांडे पूरी तरह नाकाम रहे हैं। खैरागढ़ विकासखंड के नवागांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला पंचायत राजनांदगांव सभापति विप्लव साहू ने कहा है कि सांसद पांडे के कार्यकाल में विकास का कोई एक भी बेहतर कार्य या निर्माण नही हुआ।
मंत्रियों द्वारा लोकसभा क्षेत्र के लिए घोषणाएं हुई वह सिर्फ घोषणा ही रह गई, चाहे वह रेलवे लाइन की बात हो, चाहे सड़क परिवहन की बात हो या किसी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बात हो। वह सिर्फ मीडिया और कागजों में ही सिमटी रही। और जनता सिर्फ घोषणा या बातों पर भरोसा नहीं करती वह अपने प्रतिनिधि से काम, विकास और निर्माण की उम्मीद करती है इस मामले में मौजूदा सांसद संतोष पांडे की झोली बिल्कुल खाली है।
राजनांदगांव लोकसभा एरिया विस्तृत और महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जिसमे कई सक्रिय और विकास करने वाले सांसद हुए हैं लेकिन संतोष पांडे अब तक के सबसे अकर्मण्य सांसद साबित हुए हैं। इन्ही कारणों से भाजपा के कार्यकर्ता ही उनके कार्यकाल से नाखुश और पीड़ित नजर आ रहे हैं। एक सर्वेक्षण के मुताबिक इनकी ही पार्टी में तीन-चार नेता सांसद प्रत्याशी के लिए अधिक लोकप्रिय थे लेकिन उन्हें दरकिनार करके करके ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया जिनका न तो उचित जनसंपर्क रहा, न गतिविधि रही और न ही कोई कल्याणकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन रहा। सभी कारको और समीकरणों के आधार पर मौजूदा सांसद काफी पीछे नजर आ रहे हैं।

