World
Key Players in Imran’s Ouster: इमरान खान को ‘आउट’ करने के लिए किन सियासी खिलाड़ियों ने बिछाई थी फील्डिंग?

मतदान के दौरान इमरान खान भले ही निचले सदन में उपस्थित नहीं थे लेकिन उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए समूचा विपक्ष एकजुट खड़ा था। लेकिन इस पूरे सत्ता बेदखली के मैच में विपक्षी नेताओं के वह कौनसे नाम हैं जो ‘स्टार प्लेयर’ रहे?