ChhattisgarhKabirdham

वेदांता समूह की सामाजिक पहल के अंतर्गत कुसुमघटा नंद घर में हुआ चाबी हैंड ओवर कार्यक्रम

वेदांता समूह की सामाजिक पहल के अंतर्गत कुसुमघटा नंद घर में हुआ चाबी हैंड ओवर कार्यक्रम

बोड़ला। वेदांता समूह की सामाजिक पहल के अंतर्गत कुसुमघटा नंद घर में हुआ चाबी हैंड ओवर कार्यक्रम। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंदघर प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के नंदघरो के भीतर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से चाबी हैंडओवर कार्यक्रम का आयोजन कबीरधाम स्थित बोड़ला ब्लाक के नंदघर ग्राम कुसुमघटा में किया गया।

यह आयोजन नंदघर कमेटी के सदस्यगणो एवं नंद घर के वरिष्ठजनो ग्राम पंचायत के सदस्यों के मध्य किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुसुमघटा सरपंच रुखमणी धूर्वे व उपसरपंच अश्वनी वर्मा,ग्राम पंचायत के पंचगण व मितानीन अंजलिका वर्मा,भारती वर्मा ममता, नंदबाई, सतरूपा व ग्रामवासी और आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता हेमलता देवाँगन ,सहायिका चित्ररेखा यादव, सकुन धूर्वे , सहायिका सुखीन बाई धूर्वे, पालक गण और नंद घर कमेटी के सदस्य सोहागा ,खेदूराम, प्रभा, विमला इन सभी का अहम योगदान रहा।

कार्यकम का निर्वहन नंद घर जिला प्रबंधक पंकज वर्मा द्वारा किया गया। नंदघर परियोजना कबीरधाम क्षेत्र के कलस्टर कार्डिनेटर सुखदेव श्रीवास द्वारा पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया। तथा नंदघर कवर्धा ब्लाँक के कलस्टर कार्डिनेटर सियाराम चंद्रवंशी,व बोड़ला ब्लाँक के कलस्टर कार्डिनेटर छबीलाल शांडिल्य जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यक्रम के उपरांत समस्त अतिथियों के मध्य नंदघर की चाबी सौंपी गई और सबके द्वारा नंदघर परियोजना को सराहा गया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

ज्ञातव्य हो की नंद घर परियोजना अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की एक सामाजिक पहल है, जिसके अंतर्गत अभी तक पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 06 जिले में 234 आंगनबाड़ी को नंद घर के रूप मे परिवर्तित किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page