नगर में केवट समाज ने मनाया गुहा निषाद राज जयंती निकाली भव्य शोभायात्रा

सांसद पांडेय ने सामुदायिक भवन के लिए 05 लाख देने की घोषणा

कवर्धा। धर्म नगरी के कबीरपारा निषाद भवन में केंवट समाज के द्वारा निषाद राज गुहा जयंती समारोह का बड़े ही धूमधाम के साथ का आयोजन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम का शुभारम भगवान राम की पूजा अर्चना कर किया गया।जिसके बाद समाज के लोगो के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें केवट समाज के सैकड़ों की संख्या सामाजिक लोग शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ मातृ शक्ति द्वारा कलश यात्रा निकालकर की गई। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडेय सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में सामाजिक लोगो को संबोधन के दौरान राजनादगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने सामाजिक भवन के लिए 05 लाख रु देने की घोषणा भी की।
वही विशिष्ठ अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर,जनपद अध्यक्ष,जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू,वार्ड नं 04 के पार्षद शामिल हुए वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मछुआरा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नेहरू निषाद के द्वारा किया गया वही कार्यक्रम संचालन जिलाध्यक्ष प्रदीप कैवर्त ने किया कार्यक्रम में निषाद समाज के 11जिला जिसमे राजनांदगांव,दुर्ग,बलौदा बाजार,खैरागढ़,मुंगेली,रायगढ़, गरियाबंद,धमतरी,कोरबा के अध्यक्ष सम्मिलित हुए।इसके साथ कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष भागवत निषाद,संरक्षक रामफल निषाद सहित जिला कार्यकारिणी की टीम सहित चारो ब्लॉक के अध्यक्ष और हजारों की संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे वही कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।