छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जोन स्तरीय खेल में केशलीगोड़ान के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जोन स्तरीय खेल में केशलीगोड़ान के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
AP न्यूज़ पंडरिया :-
पण्डरिया – छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जोन स्तरीय प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत केशलीगोड़ान के प्रतिभागियों द्वारा पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न आयु वर्ग के खेलों में प्रतिभाग करते हुए 16 फाईनल मैचों को जीतकर ओवर आल दबदबा कायम करते हुए विकास खंड स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिए हैं। ग्राम पंचायत-बिरकोना, जोन स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजक थे ।जिसमें 9 पंचायतों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। केशली गोड़ान से महिला वर्ग में 8से18,18से40 आयु वर्ग में खो-खो, कबड्डी,त्रिटंगी दौड़, लम्बी दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं पुरुष वर्ग में 8से18,18से40 एवं 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग से खो-खो, कबड्डी, त्रिटंगी दौड़ लम्बी दौड़ में फाइनल मैच जीते। केशली गोड़ान के खेल कोच तुलसी धुर्वे के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस जीत पर शास.प्राथ./ माध्य. शाला- केशलीगोड़ान के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, विजय कुमार चंदेल, शिक्षक सत्येंद्र चांदसे ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किए तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंशाराम पंद्राम,तिरथ साकत, प्रहलाद निर्मलकर, सालिक जायसवाल सहित राजीव मितान क्लब के अध्यक्षगण, सदस्यगण, एवं सभी 9 पंचायतों के जनप्रतिनिधि गण, सचिवों, ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। इस खेल आयोजन में जिला क्रीड़ा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी,
विकास खंड क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी कुमार चंद्राकर, बिरकोना संकुल समन्वयक हमिद उल्ला खान, प्रधान पाठक- विजय कुमार चंदेल, शिवकुमार बंजारे, श्रीमती रामप्यारी टेकाम, शिक्षक- सत्येन्द्र नाथ प्रताप सिंह चांदसे,राजीव श्रीवास्तव,लक्ष्मण बांधेकर के विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा। ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच श्रीमती सविता देवी चांदसे तथा ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। खिलाड़ियों एवं दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। क्रीड़ा स्थल में भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित थे।