अगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए थाना खैरागढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध गांजा पर थाना खैरागढ़ की कार्यवाही।



दिनांक 22.03.2024
-ःःथाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई:ः-
थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा अधिक मात्रा में अवैध गांजा परिवहन कर्ताओं एवं विरूद्ध कार्यवाही में मिली सफलता।
मादक पदार्थ गांजा के परिवहन एवं बिक्री करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से 02 पैकेट (कुल 02 किलोग्राम) गांजा, किमती 20,000/- रू, उपयोग में लया गया मोटर सायकल किया गया जप्त।
विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में जिला केसीजी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरकोटिक्स, ड्रक्स एवं अवैध नशा के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के अनुक्रम में दिनांक 21.03.2024 को जरिए मुखबीर थाना खैरागढ़ में सूचना मिली कि बढ़ईटोला मोड के पास एक व्यक्ति के द्वारा अपने मोटर सायकल में एक प्लास्टिक के सफेद रंग की बोरी में पाॅलीथिन से पैक टेप से बंधी हुई अवैध रूप से कब्जे में रखकर मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु परिवहन करने की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। बाद पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ प्रशिक्षु उपुअ. प्रतिभा लहरे एवं सायबर सेल के संयुक्त में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। जो मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा मादक पदार्थ का परिवहन व विक्रय करते हुए आरोपी सोमनाथ मंडावी पिता गौतरिहा उम्र 24 साल साकिन सारंगपुर थाना खैरागढ़ जिला केसीजी छ0ग0, के कब्जे से कुल 2 पैकेट, प्रत्येक में 01 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा अर्थात कुल 02 किलो गांजा किमती 20,000/-रूपये बिक्री एवं परिवहन में उपयोग में लये गये 01 नग मो0सा0 क्र0 सीजी सीजी 08 एवी 1484 कीमती 80,000/- रूपये, जुमला कीमत कुल 100,000/- रूपये जप्त कर आरोपीें को विधिवत गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपियों से कड़ाई से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर थाना खैरागढ मे अपराध क्रमांक 129/2024 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर कर्यवाही में लिया गया आरोपी को बाद गिरफ्तारी के माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा, उनि0 बिल्कीस बेंगम, उनि0 कैलाश साहू, सउनि0 टैलेश सिंह आर0 1255 शिवलाल वर्मा, आर0 821 लक्षमण साहू, आर0 1657 मणीशंकर वर्मा, आर0 1680 शैलेन्द्र पटेल, आर0 1674 विजय कुर्रे, म.आर0 तिजन डहरिया, एवं आर0 चंद्रविजय आर0 1581 त्रिभुवन यदु एवं थाना खैरागढ़ समस्त स्टाप की अहम भूमिका रही है।