केसीजी पुलिस ने शुरू किया “समर्थ” अभियान के तहत यातायात के प्रति लोगों को किया जागरूक




दो पहिया चार पहिया वाहन में चालकों की एवं उनके वाहनों की होगी सघन चेकिंग.
आचार संहिता के मद्दे नजर यातायात से संबंधित कोई गलती नहीं की जाएगी बर्दाश्त.
सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले मृत्यु एवं गंभीर चोट को रोकने हेतु किया जाएगा हर संभव प्रयास।
पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा लगातार नागरिकों को शराब पीकर वाहन न चलने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की की गई अपील।
पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल (भापुसे0)के निर्देशन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे जिले मे
‘‘समर्थ’’ अभियान के तहत अंतर्गत लगातार जिले के समस्त थाना व चौकी मे सघन वाहन चेकिंग जारी है जिसमे अधिक से अधिक लोगो को समझाइस दिया गया, लोगो को जागरूक करने शराब है ख़राब इससे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, व पारिवारिक छति होती है इसी तारतम्य मे जनहानि रोकने नशा से दूर होकर यातायात के नियमों को ध्यान मे रखकर गाडी चलाने लोगो को समझाइस दिया गया यातायात से कुल इस माह 429 चलानी कार्यवाही मे समन शुल्क 124200 रूपये व धारा 185 के अंतर्गत अनेकों प्रकरण शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश करने पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक को 10000-10000रूपये के भारी भरकम अर्थ दंड से दण्डित किया गया.
शहर मे पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने जल्द ही चौक चौराहो पर सिग्नल लगाया जायेगा जिससे आवागमन सुचारु रूप से संचालित होगा जल्द ही बड़े पैमाने पर व्यापारिक संगठनों से बैठक कर दुकान का समान रोड तक न फैलाने एवं अवैध दुकानों को चिन्हाकित कर बड़े पैमाने पर राजस्व विभाग से सामजस्य स्थापित कर कठोर कार्यवाही किया जायेगा.जिससे भीड़ भाड़ वाले जगह पर आवागमनव यातायत सुचारु रूप से संचालन किया जा सके. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय श्री त्रिलोक बंसल ने नागरिकों से अपील की है की यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले गुड्डन जिओ स्टंट वॉच वाहन चालकों के संबंध में कोई भी शिकायत करने हेतु कंट्रोल रूम के नंबर 9479247401 पर तत्काल सूचना देवे एवं यातायात के नियमों का अधिक से अधिक पालन करें और अपने और अपने परिवार तथा दूसरे को परिवार को भी सुरक्षित रखते हुए इस समर्थअभियान में अपना सहयोग देवे