कवर्धा:पण्डरिया ने दिया एकता का मिसाल – सर्वसमाज के लोगो ने एकत्रित होकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हेतु मांग की।

पण्डरिया ने दिया एकता का मिसाल – सर्वसमाज के लोगो ने एकत्रित होकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हेतु मांग की।
कल “कबीरधाम मुख्यालय” में हुए घटना की निंदा करते हुवे “सर्व – समाज” अध्यक्षों व सदस्यों ने पण्डरिया थाना प्रभारी को सौंपा एस.पी. सर के नाम ज्ञापन।
ज्ञापन की मुख्य बिंदु – कल कबीरधाम मुख्यालय मे हुए हिंसक़ विवाद को लेकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही बाबत
साथ ही साथ जिले के सभी क्षेत्र सहित मुख्यालयों के वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है, सर्वसमाज प्रमुख लोगो द्वारा कहा गया है कि धर्म “दोषी नहीं” होता “दोषी व्यक्ति” होते हैं, जिन्हे कड़ी से कड़ी सजा देकर कार्यवाही करनी चाहिए जिसकी हम पुरजोर मांग करते है – “सर्वसमाज पंडरिया”
उपस्थित समाज – हिन्दू , मुस्लिम, सिख, ईसाई, “”सर्व समाज प्रमुख”” अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
पंडरिया के सर्व समाज में से निम्न समाज के लोगो द्वारा ज्ञापन सौंपा गया
पंडरिया सिख समाज
ईसाई समाज
मुस्लिम समाज
हिन्दू धर्म से – आदिवासी समाज , ब्राम्हण समाज, साहू व कुर्मी समाज, यादव समाज, सतनामी समाज, जैन समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, मानिकपुरी समाज, वैश्य समाज, देवांगन समाज अन्य मुख्य निम्नलिखित समाज
प्रेषक :- सर्व समाज पंडरिया