कवर्धा:दिशा की बैठक अब 27 दिसंबर को।

दिशा की बैठक अब 27 दिसंबर को।
कवर्धा, 16 दिसंबर 2021। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र श्री संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में 27 दिसंबर 2021 को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले के संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहित विभिन्न एजेंडों की समीक्षा की जाएगी।