कवर्धा:- धुम धाम से संपन्न हुआ मातारानी शीतला का भव्य जगराता एवं भंडारा।
विकास खण्ड कवर्धा-प्रति वर्ष के भाति इस वर्ष भी ग्राम जिन्दा शीतला प्रांगण में 5/06/2023 सोमवार की रात्रि को शीतला माता का एक दिवसीय भव्य जगराता कार्यक्रम का आयोजन मां शीतला सेऊक सेवा समिति द्वारा किया गया। इसमें श्रद्धालू ने माता की पुजा अर्चना के साथ भक्ति जस गीत का भरपूर आनंद लिया। मां शीतला समिति एवं ग्रामवासी द्वारा मां शीतला श्रृंगार पुजन,माता की प्रिय वस्त्र नवरंगी, एवं प्रिय भोग मिठा चावल,चना दाल,नीम के पत्ते चढ़ा कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया एवं मां के समक्ष 24घंटे घृत का अखण्ड ज्योत प्रवजलित कर जागरण शुभारंभ किया गया।
तद्परात आयोजक मां शीतला सेऊक सेवा समिति अनेकों भक्ति जस पचरा गीत गायन किया गया। आमंत्रित क्षेत्रवासी अपने टोली लेकर क्रमशः ग्राम दुबहा,गोछिया,बजार चारभाठा ,बम्हनी,धमकी ,मिरमिट्टी , कुटकीपारा,कुटेली , बम्हनी नवागांव समस्त भक्त इष्ट मित्रों सहित मातारानी के दरबार में पहुंचे और शुभदायक जस गीत गायन करके प्रसाद ग्रहण कर माता रानी का आर्शीवाद प्राप्त किया।
उपस्थित सभी जस टोली को आयोजक मां शीतला सेऊक सेवा समिति द्वारा हर टोली ग्रुप को श्री फल,माता की चुनरी,शीतला मां तैलचित्र फोटो फ्रेम एवं 251/-रूपये विदाई स्वरूप समिति के सदस्य पदाधिकारी सेवा राम चन्द्रवंशी,बेनसिह साहू, कपिल श्रीवास,पवन साहू, रंजीत निर्मलकर, ओमकार कौशिक, अषेश निषाद, पृथ्वी ध्रुवे, नंदकुमार कौशिक, कल्याण कौशिक, ओमप्रकाश कौशिक,अजय कौशिक, देवेन्द्र कौशिक, मुकेश कौशिक,रवि ध्रृवे, नेतराम कौशिक रीतिक निर्मलकर, के हाथों से दिया गया इसके चलते मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ बनी रही, मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया लोगों ने जमकर सराहना की इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता, बहनों, वरिष्ठ जन आयोजक समिति ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे एवं बड़े मनोभाव के साथ मां शीतला की जगराता कार्यक्रम संपन्न हुआ।