कवर्धा: विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस मनाया गया।

विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस मनाया गया।

कवर्धा, 02 अगस्त 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं श्री दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति के निर्देशानुसार मंत्रालय महिला एंव बाल विकास विभाग भारत सरकार और चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति, कवर्धा द्वारा क्रियान्वित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना कबीरधाम के द्वारा विगत दिवस 30 जुलाई 2021 को कवर्धा शहर के दर्री पारा में बच्चों के साथ मिलकर विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को बताया गया कि मानव तस्करी रोकथाम के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रहे हैं। भारत सरकार ने हाल ही में दण्ड विधि संशोधन अधिनियम 2013 अधिनियमित किया है। जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 370 को धारा 370 एंव 370 क द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। जिसमें शारीरिक शोषण अथवा यौन शोषण, दासता, गुलामी अथवा अंगों का बलपूर्वक निष्कासन के किसी भी रूप में शोषण के लिए बच्चों की तस्करी सहित मानव तस्करी संकट से निपटने के लिए व्यापक उपायों का प्रावधान किया गया है। बच्चों के विशेष सुरक्षा के लिए चाईल्ड लाईन 1098 सेवा संचालित है। चाईल्ड लाईन राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घण्टे चलने वाली निःशुल्क फोन एंव आउटरीच सेवा है। उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एंव संरक्षण की जरूरत है। बच्चों के द्वारा गुम होने या किसी भी तरह से तस्करी के शिकार एंव शोषण से पीड़ित होने पर चाईल्ड लाईन 1098 की मदद प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन से चन्द्रकान्त केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, महेश कुमार निर्मलकर, रामलाल पटेल, तबस्सुम खान, दुर्गा साहू, भगत राम यादव, तेजकुमार कश्यप टीम मेम्बर एंव श्रीमती शारदा निर्मलकर वालेंटियर की उपस्थित थे।
