ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा:- वायरल कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) बढ़ रहा है।इसे अक्सर “गुलाबी आँख” कहा जाता है।

वायरल कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) बढ़ रहा है।

वायरल कंजंक्टिवाइटिस एक आम आंख का संक्रमण है जिसके कारण कंजंक्टिवा, पलकों के अंदर और आंख के सफेद हिस्से को ढकने वाली स्पष्ट झिल्ली में सूजन और लाली हो जाती है। इसे अक्सर “गुलाबी आँख” कहा जाता है।
वायरल कंजंक्टिवाइटिस के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:
० आंखें लाल, सूजी और चिढ़ी हुई
० आंखों से पानी या चिपचिपा पदार्थ निकलना
० आंखों में जलन या खुजली महसूस होना
० प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
० सुबह पलकों पर पपड़ी जमना
अधिक जानकारी एवं परामर्श के लिए संपर्क करें
अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर गायत्री मंदिर एवं लक्ष्मी मेडिकल के सामने जिला कबीरधाम छग डॉ अमन बिसारिया ऑप्टोमेट्रिस्ट 9893765718
