कवर्धा – असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा मणिकंचन केंद्र पंडरिया में इंटक का 74वा स्थापना दिवस इंटक पदाधिकारियों , स्वच्छ्ता दीदी एवं कोरोना वारियर्स कमांडो की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इंटक का 74वा स्थापना दिवस मनाया गया
कवर्धा – असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा मणिकंचन केंद्र पंडरिया में इंटक का 74वा स्थापना दिवस इंटक पदाधिकारियों , स्वच्छ्ता दीदी एवं कोरोना वारियर्स कमांडो की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इंटक स्थापना दिवस अवसर पर असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने कहा कि आज ही के दिन 3 मई सन 1947 को सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का गठन किया गया था जिनका उद्देश्य मजदूरों को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ कर उन्हें समानता का अधिकार दिलाना था। संजू तिवारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के बताए रास्ते पर चलते हुए आज इंटक भारत का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है जिसमे करोड़ो श्रमिक साथी सदस्य है जिन्हें इंटक स्थापना अवसर पर मैं बधाई देता हूं। इंटक स्थापना दिवस अवसर पर कोरोना काल के मद्देनजर इंटक पदाधिकारियों ने स्वच्छ्ता दीदियों , कोरोना वारियर्स कमांडो एवं श्रमिक साथियो को कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क एवं फल वितरण के साथ मणिकंचन केंद्र परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के नगर अध्यक्ष शिवा बाँधवे , नगर उपाध्यक्ष रूपेश बाँधेकर सोशल मीडिया प्रभारी राकेश साहू बसन्त धुर्वे इंद्रपाल रामेकर निर्मल साहू कृष्णा यादव हेमन्त बंजारे के साथ बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी , कमाण्डो एवं इंटक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।