कवर्धा:असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक ने छायादार व फलदार वृक्षारोपण किया।
कवर्धा। वन , परिवहन, आवास व पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार 21 जून को असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक एवं क्षेत्रीय ग्रामीण द्वारा भोरमदेव करिया आमा शनि मंदिर डायवर्सन के आसपास करीब 3 हजार छायादार और फलदार वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजू तिवारी, उपाध्यक्ष विद्या चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार पटेल, असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक कवर्धा मीडिया प्रभारी राकेश ध्रुर्वे् बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष सुशील मानीक पूरी शहजादा खान पवन बंजारे शिवा बाँधवे जलेश्वर वैष्णव सहित 3 सौ किसान ने आम , जामुन, कटहल , अमरूद, बाॅस, नीम, अर्जुन, करंज, सीताफल इत्यादि प्रकार के छायादार एवं फलदार वृक्ष रोपण किया गया।
असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम लोगों के लिए एक गंभीर विषय बना गया है अगर अभी भी पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले हमारे जीवन अधिक संकट में पड सकता है। इस लिए पेंड लगाओ और पेड बचाओ का संकल्प किया है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पंचायत सीईओ व डीएफओ ने शासकीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उससे लाभ लेने के लिए ग्रामीण एवं उपस्थित जनो से कहा गया ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम , पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने छायादार एवं फलदार वृक्ष रोपण कर उद्घाटन किया गया। साथ ही विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे गये। कार्यक्रम के अंत तक असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के सदस्य एवं अधिकारियो एवं कर्मचारियों समेत ग्रामीण किसान मौजूद रहे।