ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा : एक महीने से गांव में अंधेरा..ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभाग ने भैंसगाड़ी का लिया सहारा..समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

कवर्धा : एक महीने से गांव में अंधेरा..ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभाग ने भैंसगाड़ी का लिया सहारा..समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : कवर्धा जिले के तमरूवा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है। एक महीने से गांव में अंधेरा छाया है।
ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभाग ने भैंसगाड़ी का सहारा लिया। इससे खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा। साथ ही पशुओं पर क्रूरता हुई। हैरानी की बात यह रही कि दो बार ट्रांसफार्मर बदले गए, लेकिन दोनों बार खराब निकले। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बाधित होने से जनजीवन प्रभावित है। ग्रामीणों ने जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।