कवर्धा : सूरज कुमार अग्निहा ने अपने छोटे भाई की दुर्घटना से मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग पुलिस अधीक्षक से किया

कवर्धा : सूरज कुमार अग्निहा ने अपने छोटे भाई की दुर्घटना से मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग पुलिस अधीक्षक से किया

कोरबा: बालको पाड़ीमार भदरापारा निवासी सूरज कुमार अग्निहा ने जिला कबीरधाम पुलिस अधीक्षक से अपने छोटे भाई विजय कुमार एक्सीडेंट की उच्च स्तरीय जांच की आवेदन सौंपा। सूरज कुमार अग्निहा अनुसार उसका छोटा भाई दिनांक 7/08/2021 को सुबह 3:00 बजे के आसपास अपने दोस्त पप्पू के साथ बालको से पंडरिया पप्पू के दीदी को रक्षाबंधन के लिए लेने गया था जो घर नहीं लौटा तो मैं 9/08/2021 को दोपहर 2:00 बजे के लगभग अपने भाई को फोन किया तब मेरे भाई का दोस्त पप्पू ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हुआ है हल्का चोट आया है । हम लोगों इलाज कराकर घर आए हैं और कल बालको आ रहे हैं। मैंने अपने भाई के दोस्त से कहा कि वीडियो कॉल करके बात करा तो, गोलमोल जवाब देने लगा तब सूरज कुमार को संदेह हुआ कि मेरा भाई हॉस्पिटल में नहीं है और अनहोनी का शक होने लगा फिर समय उपरांत पप्पू का फोन की मेरा भाई अब दुनिया में नहीं है। उसके बाद पप्पू का जीजा मेरे से बोला कि विजय की बॉडी को लेकर बालको आ रहे हैं। तब हम लोग अपने भाई के शव को लेने कटघोरा चौक में 2 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करते रहे, लेकिन मेरे भाई का दोस्त और उसका जीजा गुमराह करता रहा लेकिन नहीं आए। तो थक हार के दिनांक दस 10/08/ 2021 को रात 1:00 बजे पंडरिया जिला कबीरधाम के लिए निकले पहुंच कर दो पुलिसवालों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे जहां देखें कि बाहर स्ट्रेचर में लेटा कर रखा हुआ था और किसी प्रकार का शरीर में एक्सीडेंट का निशान चोट नहीं था। जिसमें यह अनुमान लगाया जा सकता है यह घटना सोची समझी साजिश लग रही है ,जबकि मेरे भाई के पास 2.5 लाख रुपए नगद था और एटीएम भी गायब है, ऐसे बातें जो सक को बयान कर रहा है एक ओर से कहा कि खंभे से टकराया फिर थोड़ी देर कहा गाड़ी वाले ने टक्कर मारी घटना के 4 दिन बाद पप्पू के माता-पिता घर आए थे, लेन देन कर मामले को रफा-दफा करने की बात किया अब देखना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

