कवर्धा:पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों से पूर्व के लंबित अपराधों की ली गई विस्तृत जानकारी दिया गया आवश्यक निर्देश।

VIKASH SONI

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वर्ष 2021 का अंतिम क्राइम मीटिंग संपन्न।


दिनांक -11/12/2021पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों से पूर्व के लंबित अपराधों की ली गई विस्तृत जानकारी दिया गया आवश्यक निर्देश।

अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने आम जनों के बीच थाना/चौकी प्रभारी जाकर उनकी समस्याओं का करें निराकरण।

असहाय आम जनों की करें हर संभव मदद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रमों का करें आयोजन।

अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाई आदि के परिवहन एवं बिक्री पर लगाएं पूर्णता अंकुश अपराधिक तत्वों पर करें सख्त से सख्त कार्यवाही।

रक्षित केंद्र/थाना/चौकी/कैंप आदि पर स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान।

यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने दिया गया सख्त हिदायत।

दिनांक- 11/12/2021 को 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मिटिंग लिया गया।क्राईम मिटिंग 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चली मीटिंग में सर्वप्रथम जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को थाना चौकी बेसकैंप आदि में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए थाना परिसर की साफ-सफाई कर रिकॉर्ड को दुरुस्त एवं क्षेत्र से अपराधियों का सफाया कर जिले को पूर्णता अपराध मुक्त बनाने कहकर अपराधों पर थाने वार बारीकी से चर्चा किया गया, तथा आवश्यक निर्देश मीटिंग में उपस्थित सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी/चौकी प्रभारीयों एवं कार्यालय के अधिकारियों को दिए गये। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही किया जाये ताकि बढ़ते अपराध जिसमें महिलाओं तथा बालक, बालिकाओं, पर घटित होने वाले अपराधों तथा चोरी, अवैध शराब बिक्री, अवैध गांजा, परिवहन जैसे अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने कहा गया है। जिससे अपराध तथा अपराधियों पर पूर्ण अंकुश लगाई जा सके। माननीय न्यायालय द्वारा जारी आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए समंस वारंटों की तामीली करने एवं असामाजिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्ति जो बाहर से जिले के प्राइवेट संस्थानों/गुड फैक्ट्री आदि में रोजगार के बहाने आकर किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं, पर निगाह रखनें, बाहर से आए व्यक्तियों की पूरी जानकारी थानें में अवश्य रखने कहा गया है। समय-समय पर होटल, ढाबा, लाज, को चेक करने एवं चिटफंड एवं लुभावने ऑफर देने वाले कंपनियों के झांसे में न आने, आमजनों को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने, सी.सी.टी.वी. कैमरा थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगवाने समझाइश देने, साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही करने कहा गया है। जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आम जनता के बीच जाकर प्रतिदिन शाम के समय या सुबह का समय निर्धारित कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका तत्काल निराकरण करने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्रों में जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करने कहा गया जिससे क्षेत्र के अपराधिक तत्वों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने मे सफलता प्राप्त होगी, साथ ही आसपास हो रहे अपराधिक गतिविधियों से अवगत होकर अपराधिक कृत्यो पर पूर्ण लगाम लगाने कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाते हुये जुंआ, सट्टा तथा अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने कहा है। थाने के अधिकारी कर्मचारियों के कार्यवाही पर भी थाना प्रभारी को नजर रखने, तथा अनुविभागीय अधिकारी को थाना प्रभारी के कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देने कहकर यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी भी गलत कृत्य में सनलिप्त पाया गया तो उसकी खैर नहीं होगी तथा उसके विरूद्ध विभागीय एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगीं। महिला संबंधित अपराधों में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिला संबंधित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने,जिले के समस्त थाने वार पूर्व के लम्बित गंम्भीर अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने, लंबित अपराधों का जल्द से जल्द जांच पूर्ण कर जप्त माल के साथ न्यायालय में प्रस्तुत करने, शिकायत का जल्द निराकरण करने, जप्त माल को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखनें, गुम इंसान एवं फरार आरोपियों की पतासाजी को गंभीरता से लेते हुये गुम इंसानों की दस्तयाबी का हरसंभव प्रयास करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने तथा नक्सल थानों तथा कैम्पों में लगातार सूचना के आधार पर सर्चिंग करते हुये नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने, थाना क्षेत्र में किसी भी छोटे या बड़े अपराध की सूचना तत्काल देने कहा गया। पुलिस कप्तान के द्वारा विभिन्न थाने चौकी बेसकैंप में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लिया गया, तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने संबंधित को निर्देश भी दिया गया।क्राईम मिटिगं में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर.मंडावी, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री एन.के. बेंताल, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओगार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री पी.आर. कुजुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एंव कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा:तीन दिवसीय श्री हरि कथा दिव्या ज्योति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महराज जी के शिष्य स्वामी श्री अखिलेशानंद महराज जी के मुखारविंद से प्रवचन कथा में पहुंचे पंडरिया विधायक श्री मती ममता चंद्राकर जी कथा श्रवण रसपान करने ,साथ में उपस्थित रहे।

कवर्धा लोहारा: विकास खंड सहसपुर लोहारा के अन्तर्गत ग्राम झाड़ूटोला में दिनांक 9.12.2021 दिन गुरुवार से तीन दिवसीय श्री हरि कथा दिव्या ज्योति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महराज जी के शिष्य स्वामी श्री अखिलेशानंद महराज जी के मुखारविंद से प्रवचन कथा आयोजित शुभारंभ हुआ, दुसरे दिन पहुंचे पंडरिया विधायक […]

You May Like

You cannot copy content of this page