कवर्धा : लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए हाई स्कूल बड़ौदाकला में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कवर्धा : लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए हाई स्कूल बड़ौदाकला में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा, 02 नवंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) एवं मिशन वात्सल्य टीम द्वारा हाई स्कूल बड़ौदाकला में लिंग आधारित हिंसा समाप्ति के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले में संचालित 16 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में लिंग समानता को बढ़ावा देना तथा बालिकाओं और बालकों को उनके अधिकारों से अवगत कराना है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को लिंग असमानता, बाल अधिकारों तथा समाज में प्रचलित विभिन्न भेदभावपूर्ण कुरीतियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि बेटियों को समान अवसर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सम्मान प्रदान करना ही एक प्रगतिशील एवं सशक्त समाज की आधारशिला है।
अभियान में यह भी समझाया गया कि लिंग आधारित हिंसा किसी भी व्यक्ति के लिंग, पहचान या सामाजिक भूमिकाओं के आधार पर की जाने वाली हिंसा है, जो महिलाओं, पुरुषों, बच्चों सहित संपूर्ण समुदाय को प्रभावित करती है। प्रतिभागियों को यह संदेश दिया गया कि ऐसी सामाजिक चुनौती का समाधान केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि समाज, परिवार, युवा वर्ग तथा शैक्षणिक संस्थानों की संयुक्त भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम में सम्मान, समानता और जागरूकता के माध्यम से सुरक्षित, समावेशी और सशक्त समाज के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महिला कोष, गर्भ संस्कार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, महतारी वंदन योजना एवं नवा बिहान (घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005) सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
विद्यार्थियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, पॉक्सो एक्ट एवं बाल संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों पर भी जागरूकता दी गई। कार्यक्रम में शाला परिवार, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। मिशन शक्ति हब से वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ श्री धनसाय साहू तथा मिशन वात्सल्य टीम के श्री विनय जंघेल एवं अन्य सदस्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।


