ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

कवर्धा:- विज्ञान अनुसंधान यात्रा  – एक नयी पहल।

विज्ञान अनुसंधान यात्रा  – एक नयी पहल


स्कूली छात्राओं में  विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान अनुसंधान यात्रा का आयोजन 13 सितंबर 2025 से 18 सितंबर 2025 तक किया गया जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से विज्ञान क्विज द्वारा  54 विजेता छात्राओं का चयन किया गया एवं 9 जोन प्रभारी शिक्षिकाएं शामिल हैं। उक्त जानकारी देते हुए कवर्धा जोन की जोन प्रभारी स्मृति अग्रवाल ने बताया कि कवर्धा जोन के अंतर्गत बेमेतरा जिले से पीएमश्री सेजेस राठी की श्रुति पाण्डे और जाह्नवी देवांगन व कवर्धा जिले से पीएमश्री सेजेस पंडरिया की मानसी गुप्ता और रागिनी चौरसिया अनुसंधान यात्रा में शामिल रहीं । यात्रा का उद्घाटन डॉ. सपन कर्माकर महानिदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रीजनल साइंस सेन्टर छत्तीसगढ़ के  द्वारा किया गया । इस पांच दिवसीय यात्रा में छात्राओं को छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर रायपुर , बिरला प्लेनेटरियम कोलकाता, एस एन बोस इंस्टीट्यूट फॉर बेसिक साइंस , साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स और साइंस सिटी, कोलकाता का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया जिसमें छात्राओं ने बिरला प्लेनेटरियम में तारामंडल, एस एन बोस इंस्टीट्यूट में रमन प्रभाव द्वारा प्रकीर्णन,इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा सूक्ष्म कणों का अवलोकन , साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स में परम शून्य ताप पे हीलियम का द्रवीकरण, प्रोटॉन बॉन्डिंग द्वारा डी एन ए, लाइट मैटर इंटरेक्शन से परमाणवीय गुण और आयनों की  ऊर्जास्तर,रडार प्रणाली , सिलिकॉन चिप के जगह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक चिप का उपयोग , साइंस सिटी में नासा द्वारा भेजे गए मानवरहित यान वाइजर द्वारा ग्रहों का  अध्ययन पर बनी संक्षिप्त फिल्म और विविध भौतिकी प्रदर्शनी पर जानकारी प्रदान की गई । संपूर्ण यात्रा  जे पी रथ अतिरिक्त संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के मार्गदर्शन में ,के के शुक्ला व ओ पी मिश्रा सहायक प्राध्यापक के नेतृत्व में , डॉ वसीम रजा वरिष्ट वैज्ञानिक सी एवं डॉ चंद्रवंशी वैज्ञानिक डी छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयोजन से सम्पन्न हुआ । संपूर्ण यात्रा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर  के सहयोग से सफल रही । इस यात्रा से समस्त छात्राएं व शिक्षिकाएं लाभांवित हुईं । इस पहल से छात्राओं में विज्ञान और तकनीकी के प्रति जागरूकता और उत्साह जागृत हुआ और वे विज्ञान के भावी पथ पर अग्रसर रहेंगे। छात्राओं की सकुशल वापसी पर पीएम श्री सेजेस पंडरिया के प्राचार्य जी आर साहू ने उनका स्वागत किया और शिक्षकों ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page