कवर्धा : दो वर्ष से अधूरा पड़ा है स्कूल निर्माण कार्य, भवन की कमी से आने वाले दिनों बच्चो होगी परेशानी

कवर्धा : दो वर्ष से अधूरा पड़ा है स्कूल निर्माण कार्य, भवन की कमी से आने वाले दिनों बच्चो होगी परेशानी
कवर्धा :— बोड़ला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बोदा आश्रित ग्राम सिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों को क्रमोन्नत कर उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। जबकि भवन की कमी के कारण कई जगहों पर विद्यार्थियों को बैठने में परेशानी होती है। इन हालातों के बीच ग्राम पंचायत बोदा की ओर से भवन के निर्माण के लिए राशि 20 लाख रुपए आवंटित की गई है, लेकिन ग्राम पंचायत एजेंसी 8 लाख रुपए निकाल भवन निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर चले जाने के कारण बच्चो को आने वाले दिनों में परेशानी और भी बढ़ जाएगी।
और वही दूसरी और इंजिनियर की मिलीभगत भी नजर आ रही है जिस तरह से दो साल से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है और इसकी अधिकारियों को भी भनक नहीं है ।सिल्ली गांव में स्थित नवीन प्राथमिक शाला का। यहां दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत के तहत ओर आवंटित किया गया और ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन कार्य बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया। जिसके कारण अधूरा निर्माण विद्यार्थियों के लिए परेशानी बना हुआ है। गौरतलब है कि प्राथमिक शाला 200 विद्यार्थी अध्ययनरत है।
कक्षाओं का संचालन होने के बावजूद यहां पर्याप्त कक्षा कक्ष नहीं है। जिसके चलते ग्राम पंचायत के तहत दो वर्ष पूर्व यहां रूम हॉल के लिए राशि आवंटित की गई थी। ग्राम पंचायत ने यहां कार्य भी शुरू कर दिया, लेकिन कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है। जिसके कारण विद्यार्थियों की परेशानी जस की तस बनी हुई है।
