कवर्धा रेंगाखार:किसानों को हो रही खाद की समस्या को लेकर वनांचल रेंगाखार में भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

रेंगाखार से विकास अग्रवाल की रिपोर्ट
किसानों को हो रही खाद की समस्या को लेकर वनांचल रेंगाखार में भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

प्रदेश भर मे व्याप्त खाद संकट, अघोषित बिजली कटौती को दूर कर, वर्मीकंपोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता को समाप्त करने भाजपा रेंगाखार मंडल का एक दिवसीय सोसायटी रेंगाखार कला में धरना प्रदर्शन ।
इसी बीच जिला कार्यकारणी सदस्य कपूरचंद ठाकरे ने कहा कि भूपेश सरकार कांग्रेसी सरकार किसानों से छल कर रहा है सरकार अपने मुरादों से मुकर रही है उन्होंने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सभी किसानों का कर्ज माफ करेंगे लेकिन अभी भी 80% किसानों का ही कर्ज माफ हुआ है। उनका वादा था कि नौजवान बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का और आज तक नहीं दिया गया ।
वहीं भाजपा रेंगाखार मंडल अध्यक्ष मंगलू पोर्ते ने कहा कि किसान परेशान है खाद के लिए जब राज्य में 15 सालों से डॉक्टर रमन की सरकार थी तब किसान उतना परेशान नहीं था पर आज ढाई साल में इस कांग्रेसी सरकार से परेशान हैं आज सभी किसान देख रहे हैं कि आज पर्यंत तक किसानों को खाद की समस्या से जूझना पड़ रहा है जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी किसान अपना पर्ची धान बेचने के बाद ही कटा लिया करते थे और 1 जुलाई से पहले ही सभी किसान अपने घरों में खाद रख लिया करते थे लेकिन पिछले 2 सालों से खाद की समस्या धान बीज की समस्या और तो और धान खरीदी में दे दी और धान का रकम देने में अभी तो धान के उठा में यह सारी समस्या सिर्फ 2 सालों से देखने को मिल रहा है।
भाजपा नेता रघुनाथ साहू ने कहा कि कांग्रेसी सरकार ढाई सालों से पूरे छत्तीसगढ़ में आतंक का माहौल बना कर रखी है सरकार किसी भी कार्य को सही तरीके से कार्य करने में असफल है।
इस एक दिवसीय धरना में जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो राजकुमार मेरावी , भरत पटेल ,कमलेश राठौर, पन्ना लाल अग्रवाल ,खेदु कुंभकार, हांसी लाल पंचेश्वर ,गणेश दांदरे, धूप सिंह धुर्वे ,जुगल किशोर कुंभकार, रमेश यादव, हरलाल मरकाम, जनक लाल,समलु यादव एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता वह किसान उपस्थित हुए।



