कवर्धा : प्रहलाद सिंह धुर्वे आदिवासी कांग्रेस कमेटी मिडिया प्रभारी कबीरधाम ने जरुरतमंद महिला को रक्त उपलब्ध कराया व लोगो को रक्तदान करने की अपील किया

कवर्धा : प्रहलाद सिंह धुर्वे आदिवासी कांग्रेस कमेटी मिडिया प्रभारी कबीरधाम ने जरुरतमंद महिला को रक्त उपलब्ध कराया व लोगो को रक्तदान करने की अपील किया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: दिनांक 13/09/2025 को जिला अस्पताल कवर्धा में एक जरूरत मंद मरीज दिव्या साहू पिता श्री केवल साहू ग्राम खैरबना कला को प्रहलाद सिंह धुर्वे आदिवासी कांग्रेस कमेटी मिडिया प्रभारी कबीरधाम द्वारा मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया गया और प्रहलाद सिंह धुर्वे मीडिया प्रभारी आदिवासी कांग्रेस कमेटी ने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु अपील किया है।

आगे प्रहलाद सिंह धुर्वे ने कहा की समाज सेवा के साथ ही साथ रक्त दान कराने का महा योग सौभाग्य प्राप्त मिला. रक्तदान करने वाले भाई पीलू साहू को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और यही कहना चाहता हूं रक्तदान के अवसर पर आगे रहे और भाई हमारे जिला मीडिया प्रभारी धुर्वे जी को भी यही अवसर मिले की समाज के नाम में एवं रक्तदार के नाम पर आगे बढ़कर और समाज सेवा रक्तदान करें.