कवर्धा: थाना स0 लोहारा की पहल – अभियान शुक्रिया का आगाज कोविड की जंग जीत चुके लोगो से प्लाज्मा डोनेट करने की गई अपील।

कवर्धा: थाना स0 लोहारा की पहल – अभियान शुक्रिया का आगाज कोविड की जंग जीत चुके लोगो से प्लाज्मा डोनेट करने की गई अपील।
कोविड जीवन रक्षक संसाधन करने दान लोगो से किया गया निवेदन
वर्तमान मे पुन: वैश्विक कोविड -19 महामारी थाना क्षेत्र , जिला,एंव राज्य मे विकराल रूप से लोगो को संक्रमित कर रहा है कोविड से प्रभावितो का होम आईसोलेशन एंव अस्पतालो मे ईलाज कराये जा रहे है कोविड महामारी एक को संक्रमित कर दुसरे को संक्रमित करते हुए आज इस रूप मे देखने को मिल रहा है इस लिए इस बीमारी से लडने के लिए एक स्वस्थ व्यक्ति के माध्यम से दुसरे को भी स्वस्थ किया जाये की थीम पर थाना लोहारा द्वारा अभियान शुक्रिया – प्रारंभ किया गया है वर्तमान मे काफी संख्या मे संक्रमित कोविड महामारी से जंग जीतकर पुर्णत: स्वस्थ हो रहे है यदि आप या आपका परिजन अथवा आपका कोई परिचित कोविड से संक्रमण उपरांत अब पुर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके है तो उन्हे दुसरे की प्राण रक्षा हेतु प्लाज्मा डोनेट करने प्रेरित करे जिससे अन्य लोगो की जान बचाये जा सके साथ ही उनके संक्रमण के दौरान उपयोग किये गये आक्सीमीटर भाप मशीन एंव संक्रमण काल मे उनहे दिये गये जीवन रक्षक दवाईया बचे है जो आपके या आपके परिजन के लिए अब उपयोगी नही है तो एैसे जीवन रक्षक संसाधन को वर्तमान विकट परिस्थीतियो को देखते हुए बिना उपयोग के घर मे पडे ना रहने दीजिये ना ही उन्हे फेके आप उन्हे मानवता का परिचय देते हुए थाना लोहारा के सामने बनाये गये सहायता केन्द्र के बाक्स मे रख देवे जिससे वर्तमान मे कोविड संक्रमण की भयावहता एंव मरीजो की अप्रत्यासित संख्या को देखते हुऐ सभी जगह कोविड से बचाव के संसाधनो मे काफी कमी है चाह कर भी लोगो को जीवन रक्षक उपकरण दवाईया नही मिल पा रही है एैसे मे आपके द्वारा किया गया सहयोग किसी के प्राण रक्षा करने मे काम आयेगा हम आपके द्वारा दिये गये जीवन रक्षा संसाधन जैसे ,आक्सीमीटर ,भाप मशीन, थरमामीटर एंव दवाईया को सेनेटाईज कर स्वास्थ विभाग के माध्यम से जरूरत मंद तक पहुचायेगें एवम स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर कृपया प्लाज़्मा जरूर डोनेट करै जिससे अन्य लोगो के प्राण रक्षा मे काम आ सके ।