थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 02/03/21 लोहारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी शादी का झासा देकर 02 वर्षो से कर रहा था पीड़िता का यौन शोषण आरोपी को भेजा गया रिमांड पर
थाना क्षेत्र की पीडिता दिनांक 01/03/21 को थाना उप0 आकर लिखित आवेदन पेश की कि वर्ष 2018 सेआरोपी यश छाबडा द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती उसके साथ संभोग (बलात्कार ) किया है और शादी करने के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है कि रिपोर्ट पर थाना स0लोहारा मे अपराध क्रमांक 48/2021 – 376,376(2)N,506 भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया है प्रकरण मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ सिन्हा के दिशा निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूश्री ऋचा मिश्रा,अनुविभागीय अधिकारी सूश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे टीम तैयार कर आरोपी का त्वरित पतासाजी किया गया और चंद घंटों मे ही आरोपी यश छाबडा पिता अवतार सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन थान खम्हरिया जिला बेमेतरा को बिलासपुर से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने एवम उसके विरुद्ध अपराध सबूत मिलने पर दिनांक 02/03/21को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय. न्यायालय कवर्धा पेश किया गया।