ChhattisgarhKabirdham

कवर्धा: पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने मे मिली सयुक्त टीम को सफलता, डकैती के नियत से फार्म हाउस में घुसे थे आरोपी

कवर्धा: पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने मे मिली सयुक्त टीम को सफलता, डकैती के नियत से फार्म हाउस में घुसे थे आरोपी

कवर्धा: धटनास्थल पर ही पिपरिया पुलिस, दशरंगपुर पुलिस एवं सायबर सेल की टीम कैम्प कर आरोपीयो तक पहुची, एक आरोपी एवं 04 विधि विरूद्व संर्घषरत बालक गिरफ्तार।हत्या मंे प्रयुक्त लोहे का पाईप एवं हथैाड़ी बरामद, आरोपियो से धटना में प्रयुक्त 01 मोटरसायकल बरामद, आरोपियो के कब्जे से डकैती किये 4000/ हजार रूपये नगद, मृतक का मोबाईल, सोने का चैैन व 02
बोरी अरहर बरामद।दिनांक 26/27.08.2021 के दरम्यानी रात्रि में ग्राम इंदौरी में स्थित योगेष्वर राज के कृषि फार्म हाउस में विष्वनाथ नायर की हत्या व लूट की सूचना पर थाना पिपरिया पुलिस बल धटनास्थल पर तत्काल पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारीयो को धटना की सूचना दिया गया, वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्षन पर स्नाईफर डॉग, एफएसएल की टीम व सायबर टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलवाया गया, मृतक विष्वनाथ नायर का शव का पंचनामा कार्यवाही किया गया, तत्पष्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्षन में एक विषेष टीम गठित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कौषल किषोर वासनिक, चौकी प्रभारी दशरंगपुर उप निरीक्षक बृजेष सिन्हा व सायबर सेल की टीम को अलग-अलग कार्य में लगाया गया, दौरान विवेचना के फार्म हाउस में कार्य करने वाले लगभग 20 कर्मचारी एवं अधियारो से पूछताछ किया गया, इलाके में जितने भी संभावित सीसीटीव्ही कैमरे को चेक किया गया साथ ही आसपास क्षेत्र के छोटे बड़े अनाज व्यापारियो से पूछताछ किया गया। ग्राम कोसमंदा, जिन्दा, इंदौरी और मिरमिटटी में मुुखबिर लगाये गये थे, दिनांक-31.08.2021 को मुखबिर के द्वारा सूचना दिया गया कि कुछ लड़के गांजा के नषे में उक्त राजा बाड़ा में घटित घटना के बारे में चर्चा कर रहे है व घटना से वाकिफ होना बता रहे है, जिस पर तत्काल गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम मिरमिटटी के प्रेमलाल सिन्हा को घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जिसने बताया कि वह अपने अन्य चार साथियो के साथ राजाबाड़ा इंदौरी में दिनांक-26/27.08.2021 के दरम्यानी रात्रि में लूट करने की नीयत से वहॉं गये और पोर्च के साईड से दीवार का सहारा लेकर उपर चढ़े उपर चढ़ने के बाद सीढ़ी के माध्यम से उतरे जहा पर से दो बोरी अरहर व सबमसर्बिल पम्प को लेकर बाहर निकल गये थे तब आरोपी प्रेमलाल ने पुनः सामान लूटने के लिये सभी को साथ लेकर अंदर घुसे तब वहा एक कमरे में जिसमें मृतक विष्वनाथ नायर सो रहे थे घुसे तो आहट पाकर वो उठ गये और चिल्लाने लगे कि कौन हो, क्यो घुसे हो, चोर-चोर कहकर चिल्लाने लगे, इतने में आरोपी ने अपने साथ लाये हुये लोहे के राड से मृतक के सिर पर प्राणघातक हमला हत्या करने की नीयत से मारा जिससे मृतक अचेत होकर गिर गया, इतने में सभी को इस बात का डर हो गया कि वो हम लोगो को पहचान लिया है और जिन्दा रहा तो इस डर से बाकी अन्य लोगो ने भी उसी राड से बारी बारी हमला किया। उसके उपंरात आरोपियो द्वारा मृतक के गले के सोने की चैन व नगदी रकम, मोबाईल फोन तथा कमरे से कार की चाबी व मेन चैनल गेट में लगे ताले की चाबी व अन्य चाबी को लेकर बाहर निकले तो फिर पोर्च में रखे कार में बैठकर उन लोगो ने सोचा कि डेडबाडी को कही बाहर ले जाकर छुपा देगें सोचकर गाड़ी को चालू किया और निकालने लगे जिससे गाड़ी कीचड़ में फस जाने के कारण नही ले जा पाये। लूट व हत्या में प्रयुक्त लोहे का राड व दो बोरी अरहर, सबमसर्बिल पम्प, सोने की चैन, मोबाईल फोन व नगदी रकम को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। आरोपियो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कौषल किषोर वासनिक, चौकी प्रभारी दशरंगपुर उप निरीक्षक बृजेष सिन्हा व सायबर सेल टीम व गठिम टीम से उप निरीक्षक पी एस ठाकुर, सउनि शिवसेवक वर्मा, सउनि शुक्ला, प्रधान आरक्षक अनित मंडावी, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, आरक्षक युगल वर्मा, राजेश जायसवाल, नारायण पटेल, विजय चंद्रवंशी, साइबर सेल से आरक्षक आकाश राजपूत, देंवनारायन, मनीष, शमशेर खान का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>