कवर्धा पोड़ी: दिनांक-22/12/2021लोहे के एंगल को चोरी करने वाले 03 आरोपी चढ़े चौकी पोड़ी पुलिस के हत्थे।

दिनांक-22/12/2021लोहे के एंगल को चोरी करने वाले 03 आरोपी चढ़े चौकी पोड़ी पुलिस के हत्थे।
आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर।
आरोपियों के कब्जे से चोरी गया 05 नग लोहे का एंगल कीमती 2100/ रुपये एवं परिवहन में उपयुक्त वाहन कीमती 4,30000/ रुपये, कुल जुमला कीमती 4,32,100/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला के चौकी पोड़ी में दिनांक- 21/12/2021 प्रार्थी गोविंद ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर के द्वारा भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के पीछे रखे 05 नग लोहे के एंगल को चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना बोड़ला चौकी पोड़ी में अपराध क्रमांक 375/21 धारा- 379 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर। उक्त घटना की जानकारी चौकी प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला से दिशा-निर्देश प्राप्त कर चौकी पोड़ी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्री मान सिंह के द्वारा चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी एवं चोरी गए मशरू का पता तलाश हेतू टीम गठित कर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में रवाना किया गया। जिस पर जल्द ही पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ दौरान पतासाजी के संदेही 01.फैयाज अहमद पिता नासिर अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी रविदास नगर कवर्धा, 02.ललित पाली पिता जोतराम पाली उम्र 23 साल साकिन रामहेपुर कला, 03. तुलसी डहरिया पिता गौकरण डहरिया निवासी रम्हेपुर कला से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं चोरी किए 05 नग लोहे के एंगल किमती-2100/ रुपये वा घटना में प्रयुक्त टाटा एस क्रमांक- सी.जी.- 09- बी -1046 कीमती-4,30000/रुपये को गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सहायक उप.निरी. मानसिंह के कुशल नेतृत्व में प्रधान आर. संजय सागर, आर.सुनील चौहान, अनिल साहू, मनोज महोबिया का सराहनीय योगदान रहा।