ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा पोड़ी: दिनांक-13/11/2021घर के अलमारी में रखें गहने एवं नगदी रकम को चोरी करने वाले 03 चोरों को चौकी पोड़ी पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर धर दबोचा।


कवर्धा पोड़ी: दिनांक-13/11/2021घर के अलमारी में रखें गहने एवं नगदी रकम को चोरी करने वाले 03 चोरों को चौकी पोड़ी पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर धर दबोचा।

आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर।

आरोपियों के कब्जे से चोरी गया नगदी रकम एवं गहने कूल किमती 1,66,000/ रुपये को पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया।

कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला के चौकी पोड़ी में प्रार्थी विजयकांत शुक्ला के द्वारा दिनांक- 08/11/2021 को चौकी पोड़ी आकर रिपार्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 04/11/2021 को दिपावली के त्यौहार पर लक्ष्मी पूजा के समय घर में रखे सभी जेवर और नगदी रकम को आलमारी से निकालकर घर के पूजा स्थल पर पूजा करने हेतु रखे थे, तथा पूजा के बाद पुनः सारे जेवर एवं नगदी रकम को अलमारी के अंदर रखकर अलमारी लॉक कर चाबी उसी कमरे के दिवाल में कपड़ा लटकाने वाले हेंगर में हमेशा की तरह लटका दिए थे। दिनांक- 06/11/2021 को भाई दूज के त्यौहार पर अपने छोटे भाई अजयकांत शुक्ला के साथ अपनी बहन के घर मंडला चला गया था। तब घर में मेरी पत्नी और बेटा था। दिनांक- 08-11-21 को शाम 05 बजे आया तो मेरी पत्नी के द्वारा बताया गया कि दिनांक- 07/11/2021 को रात्री 10 बजे के लगभग मैं और बेटा खाना खाकर दूसरे कमरे में सो गये थे, जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी उसके अंदर मैं एक स्टील का डिब्बा रखी थी। जिसमे
(1)नगदी रकम 30,000/ रुपये।
(2) 01 नग इस्तेमाल किया हुआ सोने का हार वजनी डेढ तोला, किमती 30,000/ रुपये।
(3) 01नग इस्तेमाली सोने का मंगलसूत्र किमती 15,000 रुपये।
(4) 01 नग सोने का चैन किमती 30,000 रुपये।
(5) 02 नग सोने का अगुठी कीमती 30,000/ रू.।
(6) 12 नगः लक्ष्मी छाप चांदी का सिक्का 7000/ रुपये।
(7) 01 नग चांदी का करधन किमती 1800/रू।
(8) 01 जोड चादी का पायजेब कीमती 4000/ रु.।
(9) 05 नग चांदी का पायल किमती 2500/ रुपये।
(10) 02नग सोने का तथा 02 नग चांदी का लक्ष्मीनारायण का पत्ती चार-चार मासा का किमती 15700/ रुपये, कुल जुमला कीमती 1,66,000/रुपये। को सुबह लगभग 06 बजे के आसपास अपने कमरे से सोकर उठी तो दूसरे आलमारी वाले कमरे गई तो देखी कि दोनो आलमारी एवं लाकर का दरवाजा खुला हुआ था। जिसमें रखे सभी जेवर और नगदी रकम नहीं थे जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाना बताई। दिनांक 07-11-21 से 08-11-21 के दरमियानी रात को किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर में घुस चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-312/21 धारा 457,380,34 भ.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त चोरी के घटना की संपूर्ण जानकारी चौकी प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक मानसिंह के द्वारा दी गई जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं टीम बनाकर उक्त चोरी के प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण करने हिदायत भी दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी से दिशा निर्देश प्राप्त कर चौकी पोड़ी प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक मानसिंह के द्वारा लगातार टीम बनाकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आरोपी की पता तलाश की गई एवं सक्रिय मुखबिरो से चर्चा कर प्रकरण में विवेचना के दौरान संदेही, (1)महेंद्र धुर्वे,(2) संजू साहू, (3) दुर्गेश शर्मा से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं चोरी गया संपूर्ण मसूर कीमती 1,66000/ को सकुशल बरामद कराया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी पोड़ी प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्री मानसिंह एवं चौकी पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक 92 लोकेश खरे, प्रधान आरक्षक 315 राजपाल, आरक्षक 693 देवचरण, आरक्षक 228 अजय यादव, सैनिक 44 राजू तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी महेंद्र धुर्वे के विरुद्ध चौकी पोड़ी में पूर्व में भी चोरी का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपी के द्वारा अपने विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक साथी के साथ गुण फैक्ट्री में चोरी का अपराध घटित कर लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध चौकी पोड़ी में दिनांक- 21/10/2021 अपराध क्रमांक-295/21 धारा-379,34 भी पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page