कवर्धा पिपरिया: भाजयुमो कार्यकर्ता रामकिशन चंद्राकर ने अपने गांव में अंग्रेजी विषय के शिक्षक के मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
भाजयुमो कार्यकर्ता रामकिशन चंद्राकर ने बताया कि उनके गांव में हाई स्कूल सन् 2012 से प्रारंभ हुआ है। तब से लेकर आज तक के स्कूल सिर्फ तीन ही शिक्षक के बदौलत चल रहा है। धौराबंद में पढ़ने के लिए मथानी कला, मथानी खुर्द, पटुवा और आमादाह से बच्चे आते हैं। जिसमें 9 वी कक्षा में 75 बच्चे और 10 वी कक्षा में 62 बच्चे अध्ययन रत्त है। इतने सारे छात्र-छात्राओं कि जनसंख्या होने के बावजूद भी शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है इस कारण आज जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ में दिनेश निषाद और अर्जुन चंद्राकर मौजूद थे