कवर्धा पंडरिया:- युवा कांग्रेस ने किया दुष्कर्म का विरोध और पुलिस अधीक्षक को सौप ज्ञापन।

कवर्धा पंडरिया:- युवा कांग्रेस ने किया दुष्कर्म का विरोध और पुलिस अधीक्षक को सौप ज्ञापन।

युवा कांग्रेस जिला कबीरधाम के द्वारा गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा के छात्र 4 वर्षीय बालिका के साथ किये अनाचार दुष्कर्म( बलत्कार) के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा फांसी की मांग कर कवर्धा पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन.
जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोशले ने मांग की इस शर्मसार घटना के आरोपी को अगर तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगा ।

एवं युवा कांग्रेस जिला कबीरधाम के द्वारा फांसी का फंदा तैयार किया गया जिसे कल पुलिस अधीक्षक कवर्धा को न्याय के लिए भेट किया जायेगा ताकि आरोपी को फांसी की सजा हो सके।।।
उक्त आंदोलन मे शितेश चंद्रवंशी( nsui जिला अध्यक्ष,), तेजस्वी चंद्रवंशी (यु.कां. विधान सभा अध्यक्ष) अरविन्द चंद्रवंशी(यु.कां.जिला महासचिव) अजय बंजारे (यु.कां. विधान सभा उपाध्यक्ष) दसरु निषाद(यु.कां. विधान सभा महासचिव)आरिफ खान (यु.कां. विधान सभा महासचिव) रामा विश्वकर्मा(यु.कां. विधान सभा महासचिव) दिनेश चंद्रवंशी ,मुकेश यादव, अमरनाथ पात्रे, निशा रात्रे,उपस्थित रहे