कवर्धा पंडरिया:- आज छत्तीसगढ़ शासन का बजट किसानों, भूमिहीनों, गरीब मजदूरो के लियें है जो छानी खपरैल के जगह पर छत की कल्पना करने वाले अपेक्षा को पूर्ति के लिये समावेश बजट है:- चंद्रकुमार सोनी


कवर्धा पंडरिया:- आज छत्तीसगढ़ शासन का बजट किसानों, भूमिहीनों, गरीब मजदूरो के लियें है जो छानी खपरैल के जगह पर छत की कल्पना करने वाले अपेक्षा को पूर्ति के लिये समावेश बजट है जिसमें सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है जिसमें कोई छुटा नहीं है जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, आवास, बिजली, मजदूर, किसानों को आर्थिक मदद एवं सहायता, अधोसंरचना,चांवल, फोर्टीफाइड, तेंदुपत्ता, संग्राहकों को लाभ , छात्रावास, सिविल न्यायालय,की स्थापना, प्रदेश कें किसानों को सुविधा के लिये तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की पद स्वीकृत किया गया है किसी भी प्रकार का टेक्स, नहीं बढ़ाया गया है, महतारी वंदना को कानूनी मान्यता दी गई है सभी को संतुष्ट किया गया है भारत सरकार के हमारे छत्तीसगढ़ के सांसदो के प्रयास से छत्तीसगढ़ में 60 साठ हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रेल लाईन विस्तार के लिये किया गया है जो ऐतिहासिक है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा चंद्र कुमार सोनी।