ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा पंडरिया:- पंडरिया और शास.प्राथमिक शाला आदिवासी नवापारा पंडरिया में मुख्य अतिथि बनकर ध्वजा रोहण किया। घनश्याम साहू।

घनश्याम साहू किए ध्वजा रोहण।


आज 15 अगस्त के पावन पर्व में घनश्याम साहू निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने दो शासकीय स्कूल में झंडा फहराया भारत माता की पूजा अर्चना कर विधि विधान से कार्यक्रम हुआ शास. उच्च. माध्य.कन्या शाला पंडरिया और शास.प्राथमिक शाला आदिवासी नवापारा पंडरिया में मुख्य अतिथि बनकर ध्वजा रोहण किया।
और को पढ़ाई के साथ साथ जो चीज में रुचि है उसमे आगे बढ़ने को प्रेरित किया।


और कहा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया है चाहे किसान हो ,मजदूर हो,अमीर हो ,गरीब हो,चाहे ओ कर्मचारी हो सभी को आगे बढ़ाने का काम किया है घनश्याम साहू ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया