कवर्धा पंडरिया: ममता चंद्राकर ने रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर नया नवीन उपार्जन केंन्द्र मांग के सबंध अवगत कराया गया।

कवर्धा पंडरिया: विकास खण्ड सहसपुर लोहारा पंडरिया विधान सभा क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर कला , ग्राम गौरमाटी में पंडरिया विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने ,ग्रामीण किसान भाईयों की लगातार दो वर्षों से नवीन धान खरीदी उपार्जन केंन्द्र की मांग को देखते हुये, विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर नया नवीन उपार्जन केंन्द्र मांग के सबंध अवगत कराया गया, मुख्यमंत्री माननीय शभूपेश बघेज एवं खाद्य मंत्री माननीय श्री अमरजीत भगत जी ,विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर लोकप्रियता एवं सक्रियता को देखते हुये, नवीन उपार्जन खोले जाने का तत्काल प्रस्ताव कर दिये,जिससे ग्रामीण जनों में खुशी की लहर देखने को मिला,ग्रामीण किसान भाईयों ने विधायक निवास पहुंचकर श्रीमती ममता चंद्राकर को बधाई देने ताता लग गया, विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने हर समय किसान भाईयों की उचित मांग को मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री जनो को अगवत कराते रहते हैं,छत्तीसगढ़ शासन की जितने भी मुलभुत सुविधा होते है उसे ग्रामीण जनों को सीधा लाभ पहुचाते रहते हैं, ईस बात को जिला कांग्रेस कमेटी सचिव कबीरधाम जलेश्वर राजपूत ने समाचार के माध्यम से अवगत कराया गया ।